*भाजपा में एक ही गुट है, वो गुट है नरेंद्र मोदी गुट
*कांग्रेस में दो खेमे हैं, एक गहलोत और एक पायलट
* कांग्रेस में इनमें टिकटों को लेकर टकराव
बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क: अजमेर/(हरिप्रसाद शर्मा)नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने राहुल गांधी के राजस्थान चुनावों में भाजपा -कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर के बयान पर कहा, कांग्रेस की टक्कर भाजपा से नहीं बल्कि खुद से है। कांग्रेस में दो खेमे हैं, एक गहलोत और एक पायलट। इनमें टिकटों को लेकर टकराव है। दोनों खेमे चाहते हैं कि हमारे लोगों को ज्यादा से ज्यादा टिकट मिले। उन्होंने कहा, पायलट की चुप्पी तूफान आने से पहले की शांति है। पायलट ने जितना अपमान सहा है, उसे कोई नहीं भूल सकता है।
नेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सक्रियता को लेकर भी बयान दिया। राठौड़ ने कहा, पायलट ने अपमान की राजनीति सही है, जिसे कोई भूल नहीं सकता। जब किसी को भ्रष्ट, नालायक और निकम्मा कहा जाए। ऐसा अपमान कोई सहन नहीं कर सकता। उन्होंने कहा, पायलट की यह शांति तूफान से पहले की शांति है। यह टकराव और खेमा इस सरकार की समाप्ति के साथ ही खत्म होगा।
प्रेस से बातचीत के दौरान राठौड़ ने कहा कि भाजपा में एक ही गुट है, वो गुट है नरेंद्र मोदी गुट। उन्होंने वसुंधरा राजे की सक्रियता के सवाल के जवाब में कहा कि वे हमारी पार्टी के सभी कार्यक्रमों में भाग ले रही हैं। वे भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं, ऐसे में उनकी सक्रियता पर सवाल उठाना उचित नहीं है। परिवर्तन यात्रा का जब आगाज किया था तब चारो शुभारंभ में भी वसुंधरा राजे रहीं। टिकट वितरण पर राठौड़ ने कहा कि कार्यकर्ता ही हमारा कैटेगरी है। भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं और मंडल स्तर से लेकर जिला स्तर तक और प्रदेश स्तर तक पारदर्शिता तरीके से सब की राय के अनुसार टिकट वितरण करेगी।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ईडी की छापेमारी पर दिए गए बयान पर राठौड़ ने जवाब देते हुए कहा कि अगर कोई ईडी की रेड उनकी निगाहों में गलत है तो तथ्यों के आधार पर सामने आकर क्यों नहीं कहते। कल राजेंद्र यादव के घर के ताले ईंडी को क्यों तोड़ने पड़े। मुख्यमंत्री को आगे आकर कहना चाहिए, अब तक ईडी ने जितनी रेड की है यह गलत है।
राठौड़ ने कहा, एक बात जरूर मुख्यमंत्री कहते हैं जल जीवन मिशन के अंदर राजस्थान में सर्वाधिक घोटाला हुआ। साढ़े 16 किलो सोना पकड़ा गया। रिटायर्ड आईएस और एक्शंस के पास पकड़ा गया। सोना पकड़े जाने के बाद दूसरे दिन बयान करते हैं यह सोना किसी मंत्री के पास या केश नहीं पकड़ा गया। उनकी सरकार पर कोई आरोप नहीं है। उनके खुद के शासन में ईडी आकर 16 किलो सोना पकड़ रही है, यह भ्रष्टाचार की गंगोत्री बहाने में पूरा इनका सहयोग है।
Comments are closed.