भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने कहा विधानसभा चुनाव में विपक्ष का होगा सफाया
एनडीए गठबंधन के प्रदेश प्रवक्ताओं का साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस हुआ संपन्न
छपरा l सुबे के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में बड़े पैमाने पर विकास हुआ है, लालू- राबड़ी शासन में रंगदारी, लूट और अपहरण में बढ़ोतरी हुई है, एनडीए गठ बंधन पूरी तरह एकजुट है, आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए को 225 सीट जीतने का लक्ष्य रखा गया है, इसको लेकर 15 जनवरी से एनडीए गठबंधन के नेताओं का साँझा बिहार दौरा शुरू होगा l उक्त बातें स्थानीय सर्किट हाउस में एनडीए प्रवक्ताओं के संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कही l प्रेस मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि एनडीए गठबंधन में कोई दरार नहीं है, बल्कि करार है और पूरी तरह एक जूट है l उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का चौतरफा विकास हो रहा है, इस मामले में कुछ कहने की जरूरत नहीं है, जनता खुद जान रही है l
प्रेस मीडिया से बात करते हुए नीरज कुमार ने कहा कि लालू -राबड़ी के शासन में बिहार में कोई विकास नहीं हुआ है, अपहरण लूट और रंगदारी में बढ़ोतरी हुई है l इसीलिए लालू राबड़ी- शासन को जंगल राज की संज्ञा दी गई थी l केंद्र सरकार की मदद से बिहार आज विकास के हर क्षेत्र में नया इतिहास लिख रहा है, नीतीश कुमार का दूरदर्शी सोच से बिहार निरंतर प्रगति कर रहा है l नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी पर तंज करते हुए कहा कि उन्हें अभी ज्ञान की कमी है, विरासत में मिली राजनीति पर राजनीति कर रहे हैं l उन्होंने कहा कि विकास के मामले में नीतीश कुमार की तुलना जंगल- राज से की जाए तो आपको एहसास होगा कि लालू -राबड़ी शासन वाला बिहार अब नहीं रहा l अब बिहार में बदलाव की व्यार बह चुकी है, और यह सब संभव एनडीए गठबंधन सरकार की देंन है l मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने प्रेस मीडिया से बात करते हुए यह भी कहा कि आसन्न विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को 225 सीट जीतने का लक्ष्य रखा गया है, और एनडीए गठबंधन के नेता लगातार बिहार दौरा कर जनता को बताने का कार्य कर रहे हैं, बिहार में एनडीए का कोई विकल्प नहीं है, 2025 के विधानसभा चुनाव में पुनः एनडीए की सरकार बनेगी l
प्रेस मीडिया को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में बिहार में विकास की लहर चल रही है, नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा में सारण में भी बड़े पैमाने पर मेडिकल कॉलेज सहित अन्य योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास हुआ है l भाजपा प्रवक्ता ने परिसदन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास दूत गति से हो रही है, कोई भी सेक्टर अधूरा नहीं है, जहां विकास नहीं हुआ है l उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार होने के कारण बिहार में विकास तेजी से हो रहा है l प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता ने मीडिया को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि 15 जनवरी से एनडीए गठबंधन नेताओं का साझा बिहार दौरा शुरू होगा, जो बगहा से शुभारंभ किया जाएगा l
एनडीए गठबंधन सरकार प्रगति यात्रा के माध्यम से बिहार को विकास की बड़ी सौगात दी जा रही है, जिससे जनता उत्साहित है, और आने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन की सरकार बनना तय है l भाजपा प्रवक्ता ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव में विपक्ष पूरी तरह सफाया होगा l स्थानीय परिसदन में इंडिया गठबंधन के साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए क्रमशः लोजपा के प्रदेश प्रवक्ता, उपेंद्र कुशवाहा पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता तथा हम के प्रदेश प्रवक्ता ने अपने संबोधन में कहा कि एनडीए गठबंधन पूरी तरह एकजुट है, और विधानसभा चुनाव तक सांझा गठबंधन के तहत कार्यक्रम चलेगा l
इससे जनता में बेहतर संदेश जाएगा l इन प्रदेश प्रवक्ताओं ने केंद्र और बिहार सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि बिहार अब विकास से अधूरा नहीं रहा, बल्कि अब दिख रहा है कि बिहार विकास की ओर अग्रसर है l प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी एवं मंत्री गौतम सिंह, जदयू के जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, भाजपा के जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह, लोजपा के अध्यक्ष दीपक सिंह, उपेंद्र कुशवाहा पार्टी के डॉक्टर अशोक कुशवाहा एवं हम के जिला अध्यक्ष आदि उपस्थित थे l कॉन्फ्रेंस में बड़ी संख्या में पांचो गठबंधन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे l मुख्य रूप से गुड्डी जायसवाल, धर्मेंद्र सिंह चौहान, सुशील कुमार सिंह, इंजीनियर प्रभास रंजन,कुमार सिंह सिंह, प्रकाश यादव, ब्रजेश कुमार, शंभू माझी जदयू के मीडिया प्रभारी फिरोज आलम आदि सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे l