बिहार न्यूज़ लाईव मुंगेर डेस्क: निरंजन कुमार की रिपोर्ट / चुनाव परिणाम आने के बाद व्यवहार न्यायालय के न्याय कर्मी जुलाई माह से हड़ताल में जाने वाले हैं. गुरुवार को व्यवहार न्यायालय में बिहार स्टेट सिविल कोर्ट एम्पलाइज एसोसिएशन की बैठक हुई जिसे संबोधित करते हुए अध्यक्ष विपिन कुमार, उपाध्यक्ष माधव सिंहा ,सचिव सौरभ कुमार, संयुक्त सचिव पीयूष कुमार पयोधी संयुक्त रूप से बताया कि उन्होंने जिला न्यायाधीश को आवेदन दिया जिसमें अपनी मांगे पूरी नहीं होने के विरोध में जुलाई माह से हड़ताल पर चले जाने की सूचना दी है.
उनका कहना है कि बिहार सरकार द्वारा जिला अदालत में कार्यरत कर्मचारियों के साथ पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाने एवं उच्च न्यायालय पटना के स्थाई समिति के द्वारा किए गए अनुशंसा का पालन नहीं किए जाने के विरोध में एक जुलाई से सभी न्यायालय कर्मचारी अपने कार्यों से अलग रहेंगे. बताया गया कि राज्य सरकार के द्वारा न्यायालय कर्मियों के साथ भेदभावपूर्ण रवैया अपनायी जा रही है. कर्मचारियों का कहना है कि व्यवहार न्यायालयकर्मचारियों को वर्षों से किसी भी प्रकार की एवं किसी भी संवर्ग को कोई पदोन्नति का लाभ नहीं मिल पा रहा है
जिसके कारण कर्मचारी गण बिना पदोन्नति के सेवानिवृत हो रहे हैं इसके कारण उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बैठक में अभिषेक कुमार राय, रवि रंजन, रामविलास कुमार, भागीरथ प्रसाद, सुशांत कुमार, दीपक कुमार ,चंदन कुमार ,केशव कुमार, तनवीर आलम, चंदा कुमारी,रानी देवी आदी कर्मचारी गण मौजूद थे .
Comments are closed.