*
*गोवंश से भरे ट्रक को तिलोरा गौशाला में भिजवाया
*दो गोवंश की हुई मौत
बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क : पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) गौ-रक्षकों की टीम शुक्रवार की देर रात्रि में अपनी जान जोखिम में डालकर गौ वंश से भरे ट्रक को पकड़ा है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात्रि में नसीराबाद के पास देराठु बाईपास पर गौ रक्षकों को सूचना मिली थी कि एक ट्रक DD 01 E 9566 में गौ वंश भरकर ले जा रहे हैं। गौ रक्षकों ने ट्रक का तुरन्त पीछा किया । और देंराठू बाईपास पर रुकवाया लेकिन ट्रक ड्राइवर और गौ तस्कर मौक़े से फरार हो गए । जानकारी मिलते ही नसीराबाद सिटी थाने से पुलिस मौके पर पहुंची थी । ट्रक को थाने लेकर पहुँची , सुबह ट्रक पुष्कर के निकटवर्ती गांव तिलोरा श्री पुष्कर गौशाला सेवा समिति में सभी गौ वंशों को लाया गया ।गौ वंश में दो गऊएँ की मौत हो गई।बाकी गौ वंश अर्द्ध मूर्छित हो रखे थे।नसीराबाद के गौ रक्षक घीसूलाल को देर रात्रि को यह सूचना मिली कि किसी ट्रक में गौ वंश भरकर ले जा रहे हैं । तब टीम के सदस्य राजू सांवरिया ,विजय कोली ,जसवीर सिंह ,भूपसिंह खरवा सहित काफी संख्या में गौरक्षको ने ट्रक का पीछा कर देराठु बाईपास पर रोक लिया ।
लेकिन गौ तस्कर रात्रि का फायदा उठाकर फरार हो गए। ट्रक में क़रीब 42 गौ वंश को रस्सी से बांध रखा था ।नसीराबाद सिटी थाने की पुलिस टीम ट्रक को ज़ब्त कर लिया । कार्रवाई के बाद सभी गऊएँ को पुष्कर की तिलोरा गौ शाला पहुँचाया दिया गया ।
।
युवा संत ने कहा राज्य सरकार के लचीले क़ानून व्यवस्था की लापरवाही के चलते राज्य में आए दिन गौ तस्करी हो रही है राज्य सरकार द्वारा सख्त कानून नहीं बनाने के कारण गौ तस्कर पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए । पुष्कर गोशाला में सभी गऊएँ सुरक्षित हैं ।
Comments are closed.