बिहार न्यूज़ लाइव अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/ डेस्क : खानपुर प्रखंड क्षेत्र के श्रीपुरगाहर पूर्वी पंचायत के गुदारघाट एवं शादीपुर में आज सर्वदलीय कमिटी की ओर से सीपीआई नेता रामचन्द्र महतो ने अपने टीम के साथ बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा से मिलकर खानपुर और वारिसनगर प्रखंड के आमजनों की समस्या से अवगत कराया।
इस दौरान उन्होंने एक ज्ञापन भी जल संसाधन मंत्री संजय झा को सौंपा।जिसमें कहा गया है कि बेलवाधार से 50000 घनसेक और घोंघराहा से 50000घनसेक अतिरिक्त जल बूढ़ी गंडक में डालने पर बूढ़ी गंडक नदी का बांध सहन नही कर पायेगा और मृत बागमती नदी के बांध को ऊंचा करने से हमलोंगो का क्षेत्र जलमग्न हो जायेगा।यहां की जमीन झील में तब्दील हो जायेगा।यहां के किसानों की जीविका छीन जाएगी।अतः इस प्रोजेक्ट को तत्काल प्रभाव से रोक लगायी जाय।
साथ स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इस मामले पर पुनः विचार कर ली जाय।फिर जनहित में उचित कार्रवाई किये जाएं।मौके पर स्थानीय विधायक अशोक कुमार मुन्ना,जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह,मुखिया अमरजीत प्रसाद सिंह,मुखिया सुनीता सहनी,मुखिया बादल सहनी,मुखिया प्रेम कुमार सहनी,मो0 इशहाक,लालदेव महतो,सुरेश कुमार महतो,डॉक्टर लाल बाबू सत्यनारायण सहनी,प्रेमानंद सिंह,निरंजन कुमार ठाकुर,कुशेश्वर पासवान,रामविलास सहनी, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।