बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: पानापुर (सारण)मंगलवार को भाकपा माले का “संविधान बचाओ, लोकतंत्र बचाओ” पदयात्रा सतजोरा से शुरू हुआ। पदयात्रा में सैकड़ो के संख्या में महिला पुरुष धेनुकी होते हुए पानापुर पहुँच ।पदयात्रा पानापुर में महात्मा गांधी के मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद सभा में तब्दील हो गया।
सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला सचिव सभापति राय ने कहा कि आज देश का संविधान और लोकतंत्र खतरे में है। मोदी सरकार हिटलर के रास्ते पर चल रही है और देश के किसानों और मजदूरों के अधिकारों का गला घोंट रही है ।उन्होंने कहा यह यात्रा 24 जनवरी जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के जयंती से शुरू हुई है। जननायक के बताए मार्ग पर चल कर हिटलारशाही मोदी सरकार को लोक सभा चुनाव में सता से बेदखल करना होगा। सभा को संबोधित करते हुए अनुज कुमार दास ने कहा कि मोदी सरकार नवजवानों से वोट लेकर वादाखिलाफी कर रही है ।
नई शिक्षा नीति के तहत गरीब दलित पिछड़ा वर्ग से आने वाले छात्रों को दीक्षा से वंचित कर रही है इसलिए नवजवानों से लोकसभा चुनाव में भाजपा को सता हटाने का आह्वान किया। विजय कुमार सिंह ने कहा मोदी सरकार देश को सांप्रदायिक आग में झोंक देना चाहती है। गंगा यमुना तहजीब को बचाने के लिए मोदी सरकार को सता से हटाना ही होगा। सभा को नागेंद्र प्रसाद, सुनील कुमार पासवान, आदि नेताओ ने संबोधित किया।
Comments are closed.