-मेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टर किशोर झुनझुनवाला ने प्रीटीन पब्लिक स्कूल सभागार में दिया गया सीपीआर का प्रशिक्षण
-प्रशिक्षण सत्र में पुलिसकर्मी, बैंककर्मी, स्कूल प्रतिनिधि और बच्चे रहें उपस्थित
सीवान:- बुधवार को खुरमाबाद स्थित प्रीटीन पब्लिक स्कूल के सभागार में रोटरी क्लब आफ सिवान संकल्प, रोटरी क्लब आफ पटना आर्यन और मेदांता हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में सीपीआर(कार्डियो पुलमोनरी रिस्टीयूशन) प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें मेदांता हॉस्पिटल के क्रिटिकल केयर के हेड डॉक्टर किशोर झुनझुनवाला ने सीपीआर का प्रशिक्षण दिया। इस सत्र में पुलिसकर्मी, बैंककर्मी, प्रीटीन पब्लिक स्कूल सहित अन्य स्कूल के प्रतिनिधि, छात्र और रोटरी क्लब के सदस्य उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के उपरांत सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र भी प्रदान किया गया। वहीं रोटरी क्लब आफ पटना आर्यन व मेदांता हॉस्पिटल से आए आगत अतिथियों को अंगवस्त्र, मोमेंटो व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टर किशोर झुनझुनवाला प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि हृदय रोग के शिकार लोगों को सुरक्षित रखने में सीपीआर एक महत्वपूर्ण सुरक्षा कवच होता है। इसके माध्यम से कई लोगों की जिंदगियों को बचाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जब भी कोई अचेत व्यक्ति दिखे तो उसके पल्स को देखे उसके बाद उसे सीपीआर देते रहना चाहिए जब- तक कि उसके पास मेडिकल टीम मदद के लिए नहीं पहुंच जाती है। तीस तीस बार उसके लोवर स्टर्नम पर सीधे हाथ से दबाकर उसके मुंह में दो बार सांस देना चाहिए। यह प्रक्रिया मेडिकल टीम के पहुंचने तक चलती रहनी चाहिए।इससे कार्डिएक अरेस्ट के शिकार लोगों की जान बचाई जा सकती है।
इस अवसर पर रोटरी क्लब आफ सिवान संकल्प के चार्टेड प्रेसिडेंट डॉक्टर संजय कुमार सिंह ने कहा कि सभी लोग जिन्होंने सीपीआर का ट्रेनिंग लिया है वे दूसरों को भी इसके बारे में बताएं। सीपीआर के माध्यम से कई लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है। रोटरी क्लब आफ सिवान संकल्प के चार्टेड सेक्रेटरी डाक्टर पंकज कुमार चौरसिया ने कहा कि वैसे सभी जो सामाजिक कार्य से जुड़े हो वैसे सभी समाजसेवियों को भी सीपीआर के बारे जानना चाहिए।
रोटरी क्लब आफ सिवान संकल्प के प्रेसिडेंट डॉक्टर प्रदीप कुमार ने कहा कि आज के दौर में सभी को सीपीआर का ट्रेनिंग लेना चाहिए। इस अवसर पर रोटरी क्लब पटना आर्यन के प्रेसिडेंट प्रवीण कुमार, वाइस प्रेसिडेंट अमर कुमार सिन्हा, रोटरीयन संतोष कुमार, संजीव कुमार, चार्टेड सेक्रेटरी डाक्टर पंकज कुमार चौरसिया, सेक्रेटरी राजीव रंजन, ट्रेजरार डाक्टर अजीत कुमार, प्रोग्राम डायरेक्टर डी लाल, डाक्टर सुमीत कुमार सिंह, डाक्टर पुनीत आर सिंह, शिक्षाविद् डॉक्टर गणेश दत्त पाठक, डॉक्टर पंकज कुमार गुप्ता, रोटरीयन अमरेन्द्र कुमार सिंह, रोटरीयन सुधीर पाठक, रोटरीयन भारत भूषण पांडेय, रोटरीयन अतुल श्रीवास्तव, रोटेरियन तबरेज आलम, रोटरीयन सोनू सहित काफी संख्या प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।
Comments are closed.