बिहार न्यूज़ लाईव अजमेर डेस्क: /(हरिप्रसाद शर्मा)कृषि विभाग चौरसियावास के सभागार में खरीफ 2024 बाबत फसल कटाई प्रयोग प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में अजमेर तहसील के गिरदावर, पटवारी, सहायक कृषि अधिकारी एवं कृषि पर्यवेक्षक ने भाग लिया। प्रशिक्षण में संयुक्त निदेशक सांख्यिकी श्री राम कुमार राव ने प्रयोगों की महत्ता तथा सेम्पल प्रणाली पर प्रकाश डाला। सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री यज्ञेश मिश्रा द्वारा फसल कटाई प्रयोग की पूरी विधि पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार श्री शंकर लाल मीणा द्वारा प्रयोगों को उच्च गुणवत्ता से पूर्ण करने के लिए कहा गया।
सूचना सहायक श्रीमती सोनम गढ़वाल द्वारा प्रयोगों को जीसीईएस-सीसीई एप के माध्यम से सम्पादित करने के लिए पीपीटी के माध्यम से विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक श्री विक्रम जीत वर्मा ने प्रयोगों के बारे में प्राप्त नवीन निर्देशों की जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से सम्बन्धित बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के पश्चात प्रयोग किए जाने वाले खरीफ की फसलों यथा ज्वार, मूंगफली, मक्का, बाजरा, मूंग, तिल, उड़द आदि का आवंटन कृषि एवं राजस्व विभाग में किया जाकर प्रयोग सम्पादित किए जाएंगे।
Comments are closed.