सरकार के हिट एंड रन मे नए क़ानून में वाहन चालकों के हड़ताल का दिखा असर
सड़कों पर सवारी वाहनों की आवाजाही रही कम,
बिहार न्यूज़ लाइव भागलपुर डेस्क अकबरनगर:हिट एंड रन (सड़क दुर्घटना कर भागने) पर सरकार के नए सख्त कानून के विरोध में बस व ट्रक चालक सोमवार को हड़ताल में उतर गए। वाहन चालकों के हड़ताल के आह्वान पर आटो-टेंपो वाले भी इस हड़ताल में शामिल हुए। सड़कों पर चक्के थमने से नए साल के पहले दिन ही आमजन को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दूसरे दिन मंगलवार को अकबरनगर में भी इसका असर देखने को मिला। सड़कों पर भागलपुर-सुल्तानगंज की ओर जाने वाले वाहनों की आवाजाही बेहद कम रही। सड़क मार्ग से जाने वाले यात्रियों को भागलपुर, सुल्तानगंज आदि जगहों पर जाने के लिए ट्रेन नहीं मिलने से सभी यात्रियों ने स्टेशन की ओर रुख किया।
मंगलवार को अकबरनगर स्टेशन पर करीब 12:30 बजे जमालपुर-भागलपुर डीएमयू में चढ़ने वाले यात्रियों की काफी ज्यादा भीड़ रही। ट्रेन पर चढ़ने उतरने को लेकर अफरा तफरी का माहौल रहा। डीएमयू में इतनी ज्यादा भीड़ थी कि कई यात्री ट्रेन पर चढ नहीं पाए तो कई यात्री बड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह ट्रेन पर चढ़ भागलपुर को गए। वाहन चालकों के हड़ताल पर सबसे ज्यादा फजीहत सड़क मार्ग से रोजमर्रा की काम से यात्रा करने वाले, दफ़्तरो मे ड्यूटी जाने वाले यात्रियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
घर से निकलने के बाद सड़क किनारे वहां का इंतजार करते दिखे। घंटो इंतजार के बाद टेंपो आदि नहीं मिले तो इसके बाद यात्री स्टेशन की ओर रुख किया। वहीं यात्रियों ने बताया कि सरकार द्वारा हिट एंड रन के नए कानून के नाना के बाद वाहन चालकों ने हड़ताल किया है जिस वजह से आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।बताते चले कि केंद्र सरकार की ओर से बनाए गए नए कानून में सड़क दुर्घटना कर भागने वाले चालकों को 10 साल की सजा व सात लाख रुपये जुर्माने की बात कही गई है। इसको लेकर ही ट्रक, बस व आटो चालक आक्रोशित हैं।