शृंगार गौरी पर भव्य हुआ दीपदान दर्शन पूजन2,1 हजार दीपक से दीपन्दन किया गया

Rakesh Gupta

 

 बिहार न्यूज़ लाईव  श्री काशी सत्संग मंडल के तत्वाधान में पूर्णिमा के अवसर पर टाइम 6:00 बजे श्रृंगार गौरी माता पर ₹2l000 दीपक का दीपंदन किया गया सैकड़ो के संख्या में भक्तजन जय श्री राम माता श्रृंगार गौरी की जय किनारा लगाते हुए चल रहे थे नेतृत्व आचार्य सूर्यालाल एवं कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र कुमार पाठक सुरेंद्र अग्रवाल राधेश्याम लोहिया प्रतीक गुप्ता आदि लोग कर रहे थे

 

पूरा शृंगार गौरी स्थल की जगमगावत से चल उठ सैकड़ो की संख्या में महिलाएं नारे लगा रहे थे शृंगार गौरी स्थल पर भारत माता की जय वंदे मातरम जय श्री राम आदि कि नारे लग रहे थे समझ में मुख्य रूप से डॉक्टर प्रकाश पांडे शक्ति सिंह रवि मिश्रा प्रदीप पाठक कीर्ति पाठक मंजू दुबे सारिका त्रिपाठी देवेंद्र उपाध्याय चंदन मिश्रा एवं सैकड़ो की संख्या में मौजूद थे|

 

 

Share This Article