मधेपुरा। बस संचालकों द्वारा तय किराया से अधिक किराया वसूले जाने पर हुई रोक लगाने की मांग
राहुल यादव ने जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को की है लिखित शिकायत
🔴 राहुल यादव ने जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी से की है किराया वसूली की शिकायत।
न्यूज डेस्क मधेपुरा।
बिहार सरकार ने पूरे बिहार में एक निश्चित बस किराया तय कर रखा है। परंतु बस संचालकों की मनमानी से यात्री की जेब काटे जाने की सूचना बराबर मिलती रहती है। इसी परिप्रेक्ष्य में संयुक्त आयुक्त सह सचिव कोसी प्रादेशिक परिवहन प्राधिकार सहरसा के द्वारा जारी पत्र का परिवहन पदाधिकारी मधेपुरा से अनुपालन करवाने सहित निजी बस संचालक एवं चार पहिया वाहनों के संचालक द्वारा मनमाना किराया वसूली पर रोक लगाने की शिकायत दर्ज कराई गई है।
बताते चलें कि जन अधिकार पार्टी के पूर्व छात्र जिला महासचिव ने जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मधेपुरा को आवेदन देकर यह शिकायत की गई है। मालूम हो कि संयुक्त आयुक्त सह सचिव कोसी प्रादेशिक परिवहन प्राधिकार सहरसा के द्वारा बीते 22-12-2021 को जिला परिवहन पदाधिकारी मधेपुरा,सहरसा एवं सुपौल को पत्र जारी कर तीनों जिलों में किराया राशि तय कर सभी बस स्टैंडों में किराया चार्ट सार्वजनिक कर उस पर अमल कराने का निर्देश दिया गया था। लेकिन जिला परिवहन पदाधिकारी मधेपुरा के द्वारा पत्र का अनुपालन आज तक नहीं किया जा सका है। जिसके कारण निजी बस एवं चार पहिया वाहनों के संचालक द्वारा विभिन्न स्थानों के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों से तय किराया से अधिक राशि की वसूली कर रहे हैं। इस मामले में बस एवं चार पहिया संचालकों की मनमानी मधेपुरा सहित आसपास के जिलों में भी चरम सीमा पार कर गई है।
इस बाबत जन अधिकार पार्टी के पूर्व छात्र जिला महासचिव राहुल यादव ने आवेदन में चर्चा की है कि संयुक्त आयुक्त सह सचिव कोसी प्रादेशिक परिवहन प्राधिकार सहरसा के द्वारा जारी पत्र का अनुपालन करवाने में जिला परिवहन पदाधिकारी मधेपुरा सहरसा एवं सुपौल के द्वारा आज तक कोई दिलचस्पी नहीं ली गई है। जिसके कारण आम यात्रियों का रोजाना आर्थिक शोषण होता आ रहा है। निजी बस एवं चार पहिया वाहन संचालक मनमाना किराया की वसूली कर जहां मालामाल होते जा रहे हैं। वहीं आम यात्री आर्थिक शोषण का शिकार होने को बाध्य है। पत्र में चर्चा है कि सहरसा से पुरैनी तक साधारण बस का किराया 98 रुपया एवं डीलक्स बस का किराया 111 रुपया निर्धारित है। लेकिन बस संचालक द्वारा डेढ़ सौ रुपया की वसूली की जा रही है। मधेपुरा से पुरैनी तक साधारण बस का 65 रूपया एवं डीलक्स बस का 73 रुपया निर्धारित है। लेकिन उसकी जगह एक सौ रुपये लिया जा रहा है। पुरैनी से उदाकिशनगंज की एवं चौसा की दूरी जहां मात्र 11 किलोमीटर है। वहीं 16 रुपया 50 पैसे की जगह 30 रुपए किराया लिया जा रहा है। जबकि पुरैनी से कलासन 06 किलोमीटर का भाड़ा 09 रुपए की जगह 20 रुपए जबरन वसूली जा रही है।
राहुल ने आवेदन के माध्यम से जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी से उक्त मामले पर अविलंब ध्यान देते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी मधेपुरा से पत्र अनुपालन करवाते हुए आम यात्रियों के साथ हो रहे आर्थिक शोषण से मुक्त कराने की मांग की है।
Comments are closed.