*महाराजा उम्मेद सिंह पर हो एयरपोर्ट का नाम
*मोदी से मिलेंगे सिमिति के पदाधिकारी
बिहार न्यूज़ लाइव जोधपुर डेस्क जोधपुर/ (हरिप्रसाद शर्मा)जोधपुर एयरपोर्ट का नाम महाराजा उम्मेद सिंह के नाम पर करने की मांग तेज होने लगी है। शहर के गणमान्य लोगों ने इसको लेकर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को एक मांग याचिका भी सौंपी है। जिसमें महाराजा उम्मेद सिंह के जोधपुर और हवाई अड्डे को लेकर दिए योगदान के बारे ने बताया गया है।
याचिका देने वालों में पूर्व जस्टिस एन एन माथुर, पूर्व राज्यसभा सांसद पद्मश्री नारायण सिंह माणकलाव, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर ओपी एन कल्ला, एलएन हर्ष, रवि अग्रवाल, एमएल बाफना और शरद भंडारी शामिल है।
पद्मा श्री नारायण सिंह मानकलाव ने कहा कि महाराजा उम्मेद सिंह जोधपुर शहर के निर्माता थे। वो एविएशन के जन्मदाता थे। पीएम मोदी के दौरे पर प्रतिनिधि मंडल उनसे मिलकर एयरपोर्ट का नाम महाराजा उम्मेद सिंह के नाम पर रखने की मांग करेगा।
बताया गया कि महाराज अमित सिंह ने 1920 से 1940 के दौरान लोगों के कल्याण को प्राथमिकता दी। 1931 में भारत में पहला फ्लाइंग क्लब भी उन्होंने स्थापित किया। जोधपुर में इसी साल उन्होंने पहले हवाई अड्डे की नींव रखी जो विमानन इतिहास के क्षेत्र में एक मील का पत्थर बनी।
याचिका में मांग की गई कि उनके नेतृत्व में जोधपुर भारत के पहले कुछ इंटरनेशनल एयरपोर्ट स्टेशन में से एक था। 1930 के दशक में महाराजा उम्मेद सिंह ने आम लोगों को भी अनुमति देते हुए 10 रुपए में सस्ती हवाई यात्रा और मात्र 5 रुपए में जॉय राइड की शुरुआत की थी। महाराजा अमित सिंह ने 1935- 36 में उतरलाई में हवाई पट्टी का निर्माण भी करवाया।
जोधपुर एयरपोर्ट का नाम महाराज उम्मेद सिंह के नाम पर करने की मांग लंबे समय से चली आ रही है। इसको लेकर जोधपुर नगर निगम ने एक प्रस्ताव भी अनुमोदित किया था। वहीं शहर के उद्योगों, क्लब और ट्रस्ट, शैक्षणिक संस्थान धार्मिक, निकाय सहित गणमान्य लोगों ने भी इस याचिका में प्रधानमंत्री से एयरपोर्ट का नाम महाराजा उम्मेद सिंह रखने की मांग की है।
Comments are closed.