- Sponsored Ads-
- परिषद की बेशकीमती भूमियों पर भू माफियों एवं अतिक्रमियों हो रहे अवैध क़ब्ज़े
(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर / अजमेर पुष्कर नगर परिषद के स्वामित्व की बेशकीमती भूमियों पर भू माफियों एवं अतिक्रमियों के हो रहे निरंतर अवैध कब्जे और अवैध बेचान को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता एवं श्री ब्रह्मा गायत्री तीर्थ विकास संस्थान के सचिव अरुण पाराशर ने स्वायत्त शासन विभाग के मंत्री झाबर सिंह खर्रा एवं प्रमुख शासन सचिव स्वायत्त शासन विभाग, जिला कलेक्टर अजमेर, एवं उप खंड अधिकारी पुष्कर को पत्र भेजते हुए मांग की गई।
बताया जाता है कि पुष्कर नगर परिषद के स्वामित्व की संपत्तियों का लैंड बैंक बनाया जावे और इस माध्यम से परिषद के स्वामित्व की भूमियों पर परिषद के द्वारा स्वयं के स्तर पर आवासीय, वाणिज्यिक,संस्थागत ले आउट प्लान बनाकर खुली नीलामी से बेचान कर राजस्व जुटाकर बिना राज्य ,केंद्र सरकार के सामने हाथ फैलाएं पुष्कर तीर्थ का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है का सुझाव दिया गया ।
पत्र में पाराशर ने लिखा कि लैंड बैंक बन जाने पर प्राइवेट निवेश कर्त्ताओं को भी आर्थिक निवेश के लिए आकर्षित किया जा सकता है। यही नहीं लैंड बैंक बन जाने पर परिषद की बेशकीमती जमीनों पर निरंतर हो रहे अतिक्रमण कर अवैध बेचान की बाढ़ पर रोक लग सकेगी ।एक ही क्लिक में परिषद संपत्तियों की सभी प्रकार की त्वरित जानकारी मिल सकेगी।
पाराशर के पत्र पर स्वायत्त शासन विभाग के अतिरिक्त निदेशक ने अपने पत्र क्रमांक भूमि/ एफ.7(ड) लैंड बैंक/ डीएलबी/पुष्कर/2024/ 8175 दिनांक 13/12/24 के माध्यम से आयुक्त नगर परिषद पुष्कर को पुष्कर नगर परिषद के स्वामित्व की भूमियों का लैंड बैंक की सूचना बनाकर ,नगर परिषद स्वामित्व की भूमि से अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही कर विभाग को सूचना भिजवाने के निर्देश प्रदान किए है।
पुष्कर नगर परिषद की भूमियों का लैंड बैंक बन जाने पर मास्टर प्लान के अनुसार तीर्थ नगरी का नियोजित विकास को सुनिश्चित किया जा सकेगा । वर्तमान में तीर्थ नगरी के हो रहे अनियोजित विकास के कारण अनेकों जन समस्याएं देखी जा सकती है।
- Sponsored Ads-