*हमारी सरकार ने किए ऐतिहासिक कार्य
* भाजपा सरकार भी करके दिखाए
*राठौड़ ने किया ब्रह्मा मंदिर लिफ्ट का अवलोकन
बिहार न्यूज़ लाईव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर(हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर का विकास जनभावना के अनुरूप और धार्मिक व पर्यटन विकास की दृष्टि से होनी चाहिए । यह बात पुष्कर में शुक्रवार को पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने कहीं ।उन्होंने ने कहा कि हमने पुष्कर का विकास कराया है, भाजपा सरकार भी पुष्कर विकास करायें ।
राठौड़ जगत पिता ब्रह्मा मंदिर गये । वहाँ ब्रह्मा के दर्शन किए और प्रदेश में खुशहाली ,अच्छी बारिश की कामना की। उन्होंने ब्रह्मा के दर्शन के पश्चात् ब्रह्मा मंदिर में जो लिफ्ट बन रही है।उसका अवलोकन किया। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि राज्य की भाजपा सरकार से पुष्कर का चहुँमुखी विकास कराए जाने की बात कही।
राठौड़ ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि राजस्थान में जब हमारी सरकार थी, तब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान टूरिज्म फंड से
राजस्थान के कई हिस्सों में ऐतिहासिक कार्य किया और पुष्कर तीर्थ के लिए विशेष कार्य किए गए। उन्होंने कहा कि मैंने जब ब्रह्मा जी के मंदिर लिफ्ट का शिलान्यास किया था, उसका काम भी पूरा हो गया है, लिफ्ट का जल्द उद्घाटन जल्द हो, ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को इसका लाभ मिल सके।उन्होंने कहा कि पुष्कर में गोवर्धन जी की तर्ज पर परिक्रमा मार्ग का काम आगे बढ़ा है। हमारी सरकार के समय पुष्कर सरोवर के 52 घाटों का जीर्णोद्धार और पुष्कर में पुष्कर सरोवर में नालों का गंदा पनी रोकने के लिए काम शुरू किया।
वह भी काम लगभग 70% पूरा हो चुका है ,जिसका भी जल्द उद्घाटन हो। उन्होंने कहा की कांग्रेस सरकार ने पुष्कर में पहली बार होली फेस्टिवल का शानदार आयोजन किया था। भाजपा सरकार को भी सुधार कर फेस्टिवल का आयोजन करना चाहिए। राठौड़ ने कहा कि पुष्कर में जल भराव की समस्याओं को दूर करने के लिए भी कांग्रेस सरकार ने प्रोजेक्ट बनाकर कार्य किया है। मुख्यमंत्री गहलोत ने पुष्कर के धार्मिक और टूरिज्म के लिए पुष्कर विकास प्राधिकरण बोर्ड बनाया ।
उन्होंने मीडिया के एक सवाल के जवाब में कहा कि पुष्कर में प्रस्तावित ब्रह्मा कॉरिडोर को जन भावना के अनुरूप बनाए, ताकि स्थानीय निवासियों को किसी प्रकार का आर्थिक नुकसान नहीं हो। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार के कार्यकाल में पुष्कर के जो भी विकास कार्य हुए हैं, जो लगभग पूरा होने को है और जो काम अधूरे रह गए, उनके लिए मुख्यमंत्री भजन लाल और कैबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत से भी बातचीत की जाएगी।
राठौड़ के साथ पार्षद ओमप्रकाश डोल्या, टीकम शर्मा,वैघनाथ पाराशर, सामाजिक कार्यकर्ता अरुण पाराशर,संजय दगदी, भागचंद दगदी, मधुसूदन पाराशर, प्रमोद पाराशर, महेश नायक, पुष्कर नगर पालिका बोर्ड के अधिशासी अधिकारी डॉ.बनवारी लाल मीणा आदि मौजूद रहे ।
Comments are closed.