खजाने वाली देवी मां के दरबार में तीसरे दिन भक्तों की लगी कतार
*सात दीप जला कर महंत ने शुख शांति की कामना की*
*मंगलवार को होगा भव्य अन्नकूट महोत्सव*
बिहार न्यूज़ लाइव वाराणसी डेस्क: वाराणसी:धर्म अध्यात्म की नगरी काशी में खजाने वाली देवी अन्नपूर्णा के दरबार में रविवार को भक्तो की भारी भीड़ दर्ज गई।
सुबह चार बजे मंदिर का पट खुलते ही दर्शनार्थियो का रेला उमड़ पड़ा जो देर शाम तक चलता रहा। इससे पहले महंत शंकर पूरी ने दीपावली। के दिन
सात दीपक जलाया और देश की खुशहाली की कामना करते हुए कहा कि माता रानी के दर्शन से सारे कष्ट दूर होते है|
स्वर्णमयी अन्नपूर्णा के दर्शन संग खजाना पाकर भक्त निहाल हो गए।
इसी खजाने के प्रसाद को पाने के लिए देशभर से दर्शनार्थी काशी आते है और देवी के मंदिर पर मत्था टेकते हैं।इस बार धनतेरस से लेकर अन्नकूट यानि पांच दिनों तक भक्तों को देवी दर्शन देती हैं।
अन्नपूर्णा मंदिर में भक्तों के दर्शन लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए है।व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए पुलिस के अधिकारी भ्रमण करते दिखे, इसके साथ ही ने भक्तों से हाल चाल भी जाना।
Comments are closed.