अजमेर: सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने सरोवर में किया स्नान, हज़ारों श्रद्धालुओं ने सरोवर में डूबकी लगाकर पुण्य कमाया…..
बिहार न्यूज़ लाईव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर में सोमवार को सर्वपितृ अमावस्या सोमवती अमावस्या
हज़ारों श्रद्धालुओं ने पवित्र पुष्कर सरोवर में डूबकी लगाकर पुण्य कमाया
यह एक विशेष संयोग ही रहा कि सोमवार को सोमवती अमावस्या आई हैं । बताया जाता है कि सोमवार को सोमवती अमावस्या को देवता भी इन्तज़ार करते थे । लेकिन नहीं आई। इस दिन अमावस्या का बहुत महत्व है ।सोमवार को श्रद्धालुओ ने पवित्र पुष्कर सरोवर में सोमवती अमावस्या का स्नान व पितरों का कर्म , दान पुण्य कर लाभ कमाया। ऐसे मौक़े का श्रद्धालुओं को इन्तज़ार रहता है । वैसे तो अमावस्या प्रति माह आती हैं ।
स्नानार्थी ने पवित्र सरोवर में अपने दिवंगतों की आत्मशांति के लिए पिंडदान व तर्पण किया साथ ही सरोवर में स्नान कर ब्रह्मा मंदिर व अन प्रमुख मंदिरों के दर्शन कर धर्मलाभ कमायें । इस मौक़े पर शाम को अमावस्या के पर गणगौर घाट पर श्री तीर्थ गुरु कृपा महाआरती संघ की ओर से पितृ व शहीदों की स्मृति में महाआरती की गई। संघ के प्रवक्ता इन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि सरोवर की महाआरती तीर्थ पुरोहित पं० किशन गोपाल पाराशर ने की इससे पूर्व सरोवर का दुग्धाभिषेक एवं पूजन किया गया।
Comments are closed.