दिव्यांगता कभी बाधा नहीं बनी इंजीनियरिंग कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर अमित गौरव के लिए…. पैर की असक्षमता के बावजूद बनाया एक शानदार कैरियर और एक अच्छे क्रिकेट खिलाड़ी भी हैं
दिव्यांगता कभी बाधा नहीं बनी इंजीनियरिंग कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर अमित गौरव के लिए….
पैर की असक्षमता के बावजूद बनाया एक शानदार कैरियर और एक अच्छे क्रिकेट खिलाड़ी भी हैं
डॉक्टर गणेश दत्त पाठक
सीवान। दिव्यांगता सिर्फ एक मानसिक अहसास है। महसूस करें तो दिव्यंगता महसूस होती है अन्यथा नहीं। मैं दिव्यांग हूं लेकिन शरीर से मन से नहीं। यह कहना है सीवान में आयोजित हो रहे लालबाबू सिंह मेमोरियल नेशनल दिव्यांग टी 20 में बिहार टीम से खेलने आए अमित गौरव का। अमित की कहानी बेहद दर्दनाक है। मात्र सात महीने के उम्र में पोलियो ग्रस्त हुए अमित न सिर्फ क्रिकेट से बेपनाह लगाव रखते हैं बल्कि पढ़ाई से भी उनका असीम स्नेह है। वर्तमान में वे समस्तीपुर राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स को पढ़ाते हैं। अमित डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के वर्तमान में कोषाध्यक्ष भी हैं और दिव्यांग खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन में भूमिका भी निभा रहे हैं।
अमित गौरव मुज्जफरपुर जिला के पताही के रहनेवाले हैं। मात्र सात महीने के उम्र में पोलियो के शिकार हुए और पैर संबंधी विकट समस्या उत्पन्न हो गई। बचपन से ही मेधावी रहे अमित के लिए पढ़ाई सबसे प्रिय गतिविधि रही। इससे अमित को अच्छी सफलता भी मिली। हाई स्कूल की परीक्षा और इंटरमीडिएट करने के बाद अमित ने डिप्लोमा की पढ़ाई की। इसके बाद भोपाल से इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की।
किसान पिता के पुत्र अमित के लिए दिव्यांग होना कभी बाधा नहीं बना। कड़ी मेहनत और लगन से अपने करियर को संवारते रहे। फिर बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा को पास कर समस्तीपुर राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर बने। वर्तमान में अमित गौरव इलेक्ट्रिकल ब्रांच के इंजीनियरिंग के छात्रों को पढ़ा रहे हैं।
क्रिकेट से बेपनाह लगाव के चलते अमित नियमित तौर पर क्रिकेट खेलते हैं। अपनी प्रतिभा के बल पर बिहार दिव्यांग टीम में शामिल हैं। अमित सिर्फ क्रिकेट नहीं खेलते अपितु खेल भावना से भी सुसज्जित है। अमित दिव्यांग खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के कोषाध्यक्ष के तौर पर सक्रिय भूमिका भी निभा रहे हैं। अमित इतने सहज और सरल हैं कि इनकी विनम्रता मन मोह लेती हैं। अमित हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं….
Comments are closed.