Bihar News Live
News, Politics, Crime, Read latest news from Bihar

अजमेर: युवाओ को धर्म से विमुख करना विधर्मियों की चाल- पंडित मिश्रा…

372

- sponsored -

 

 

* पाश्चात्य कपड़ों पर पाबंदी विधर्मियो की चाल
*विधर्मियों का प्रयास सनातनियो को मंदिर जाने से रोकाना है
*भीषण गर्मी के बावजूद श्रद्धालु कथास्थल पर जमे रहे
*पालिकाध्यक्ष महर्षि ने सामान्य नागरिक के रूप में कथा सुनी
बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क:  पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर में सुप्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने श्री ब्रह्मा शिव महापुराण कथा गुरुवार के दूसरे दिन कहा कि इस समय विधर्मी लोग सनातनियों को धर्म से विमुख करने के लिए चाल रहे हैं । वह चाहते कि सनातनियों को मंदिर जाने से किस प्रकार रोका जाए । विधर्मी लोगों ने मंदिर पर जाने में कपड़ों पर भी पाबंदी लगा दी। यह कपड़े पहने, ऐसा नहीं पहनना है ।कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि भगवान शिव कपड़े नहीं देखता है, वह तो आपका मन देखता है ।

 

उन्होंने इस बात इस बात पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि यह नवयुवकों मंदिर में जाने से रोकने की एक कोशिश है । जबकि आज बच्चे, युवा सभी वर्ग के लोग मंदिर जाते है । मिश्रा ने कहा कि विधर्मी ऐसा इसलिए कर रहे हैं कि युवा पीढ़ी धर्म से विमुख हो जाए फिर इन्हें दूसरे धर्म में भेज दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारे व्यक्ति ही हमारे होकर भी विधर्मियों की चाल को नहीं समझ पा रहे हैं ।उन्होंने कहा कि कपड़े तो रावण ने भी बदलें ।

- Sponsored -

रावण ने तो ऐसे कपड़े बदलने की संत का चोला पहन कर उसे बदनाम कर दिया और इतना बदनाम किया कि कुंभ के मेले में सबसे पहले संत के चोले को धोया जाता है, फिर भी वो साफ नहीं हो पाता। कपड़ों को लेकर ऐसा किया जाता है कि भाषा ,संस्कृति व कपड़ों के आधार पर पाबंदी नहीं लगाई जा सकती हैं ।
कथास्थल पर भीषण गर्मी के बावजूद श्रद्धालु कथा स्थल पर डटे रहे । हज़ारों की संख्या में श्रद्धालुओं लोगों ने जहां कहीं भी जगह मिली ।कथा का श्रवण करने बैठ गये। हालाँकि गत् रात्रि में पुष्कर में बारिश होने के कारण कथा स्थल पर पानी भर गया । जिसके कारण कथा स्थल में सो रहे श्रद्धालुओं को परेशानी हुई लेकिन फिर भी भक्त भक्ति में रमे रहे ।

 

बारिश की वजह से नगर में जगह जगह सड़कों पर पानी भर गया । भारी भीड़ के कारण नगर में गंदगी देखीं गई ।कथा के पश्चात गुरुवार को फिर तेज बारिश पुष्कर में हुई। हालाँकि राजस्थान में मौसम विभाग ने कई ज़िलों में बारिश की चेतावनी दी है । कथा 5जुलाई से 11 जुलाई तक चलेगी । कथा का श्रवण करने के लिए कई गणमान्य नागरिकों के अलावा ज़िले के प्रशासनिक अधिकारी व ज़िला कलक्टर भारती दीक्षित ने भी सुनी।.

*श्रद्धालुओं को बसों की रही परेशानी *
पुष्कर कथा में आने जाने श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, राजस्थान परिवहन निगम की पर्याप्त बसों के अभाव में भक्त भटक रहे । अजमेर पुष्कर में आने की बहुत परेशानी रही है । बताया गया कि पुष्करवासियों के वाहनों पर भी पाबंदी लगाने से मुश्किलों का सामना करना पड़ा । वहीं स्कूली बच्चों की बसों पर भी आवाजाही पर रोक से परिवार वाले परेशान हैं । जबकि सैकड़ों बच्चे अध्ययन के लिए अजमेर जातें हैं । अजमेर विघालय व निजी बसों द्वारा अध्ययन को जाते। प्रशासन को इस ओर ध्यान देकर त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए ।

* पालिकाध्य़क्ष ने रेतीले टीले पर बैठे कर कथा सुनी *
कथा में अपार भीड़ व भीषण गर्मी की वजह से लोग एहतियात बरतें हुए अलग-अलग स्थानों पर बैठकर कथा सुन रहे थे । वहीं नगरपालिका पुष्कर के कार्यवाहक अध्यक्ष शिव स्वरूप महर्षि भी एक सामान्य नागरिक की हैसियत की तरह ही पालिका के पार्षदों के साथ में श्रवण कर रहे थे । महर्षि की सादगी की सभी ने तारीफ़ की । पार्षद रोहन बाकोलिया, धर्मू नागौरा,भाजपा मण्डल महामंत्री अरूण वैष्णव आदि वीआईपी व्यवस्था से दूरी बना कर कथा सुनी । महर्षि ने कहा कि मनुष्य को भगवान के यहाँ पद नाम से कथा नहीं सुननी चाहिए । कथा तो भाव से सुनी जानी चाहिए । महर्षि ने एक बयान में यह भी बताया कि मैं आयोजक कमेटी को सहयोग का भाव रखता हूँ । इसलिए मैंने कमेटी सदस्यों से वीआईपी पास के लिए ही मना कर दिया ।

 

 

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- sponsored -

- sponsored -

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More