बिहार न्यूज़ लाईव मधेपुरा डेस्क: जिला संवाददाता रंजीत कुमार / मधेपुरा:शिक्षा विभाग के तत्वावधान में। आज दिनांक 13-06-2024 को जिलाधिकारी मधेपुरा, श्री विजय प्रकाश मीणा की अध्यक्षता मे वर्ष 2024 के मैट्रिक, इंटरमीडिएट , JEE एवं NEET परीक्षा मे मधेपुरा जिला के सफल अभ्यर्थियों को प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, मधेपुरा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान, मधेपुरा उपस्थित थे | उपस्थित बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए सुझावनात्मक पहलुवों पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी द्वारा बताया गया की यह एहसास होना चाहिए की अपने, परिवार, समाज, और देश के प्रति अपने जिम्मेवारियों को ज्यादा से ज्यादा पूरा करने के लिए हमारी पढाई और ज्ञान की प्राप्ति ही हमारा पहला लक्ष्य है | बच्चें बहुत ही ज्यादा प्रसन्न थे, अभिभावक भी इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन पर बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहे थे, सफल छात्र द्वारा जूनियर बैच के बच्चो के लिए कहा गया की जब आप जीवन में कुछ नया करते हैं तो आप असफल हो सकते हैं, लेकिन हमेशा याद रखें कि असफलताओं से निराश न हों और उनसे हमेशा सीखें। जिलाधिकारी महोदय द्वारा कहा गया की भविष्य में इस तरह का लगातार कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा
ताकि शैक्षणिक क्षेत्र में आगे बढ़ने में बच्चे भविष्य में एक दिन अपना लक्ष्य हासिल कर सके | वर्ग 10 के अजित कुमार, आश्था प्रियदर्शी, मिलान कुमार | वर्ग 12 से (कला संकाय) मे सोनिका कुमारी, मौषम कुमारी, पल्लवी कुमारी, विज्ञानं मे अनामिका कुमारी, सुशांत राज, शिवांशु सुमंगल, और वाणिजय मे प्रेमवर्धन, विवेक कुमार, काजल कुमारी, JEE में हिमांशु राज, आशीष कुमार झा, NEET में शिवम् प्रकाश, निधि कुमारी, नितीश कुमार, आकांक्षा प्रिया, जिंदगी, रिशु कुमार आनंद, अंशु राज, आयुष आनंद, मनाली यादव, आदि को प्रशस्ति पत्र वितरण किया गया |
Comments are closed.