भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव लोकसभा आम निर्वाचन 2024. को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने तथा शत प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में एन आई सी में भागलपुर के सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी इनफ्लुएंसर ने अपने-अपने विचार रखें जिलाधिकारी ने उन्हें लोगों को मतदान करने हेतु हृदय स्पर्शी अपील का वीडियो स्पॉट बनाने का सुझाव दिया।
जिलाधिकारी ने सोशल मीडिया टीम को प्रतिदिन दो या चार वीडियो स्पॉट बनाकर डालने का निर्देश दिया। जिसमें 100 वर्ष से ऊपर वाले मतदाता एवं उस तरह के मतदाताओं का अनुभव साझा करने का निर्देश दिया जिन्होंने अपने जीवन काल के हर चुनाव में मतदान किया है।
बैठक में उप विकास आयुक्त कुमार अनुराग, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क श्री नागेंद्र कुमार गुप्ता
सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर दीपाली राज, किशोर शर्मा, सनी गुप्ता, मोहम्मद आरिफ, श्वेता, अर्पित, नीतीश सहित कई अन्य इनफ्लुएंसर शामिल हुए ।
Comments are closed.