बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: नगर । समाहरणालय सभागार में आयोजित साप्ताहिक समन्वय समिति की बैठक में जिलाधिकारी सारण श्री अमन समीर के द्वारा उपस्थित जिलास्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिया गया।
बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित सी. डब्लू. जे. सी / एम. जे. सी के मामलों पर विस्तार से समीक्षा की गयी। सभी मामलों में प्रतिशपथ पत्र तैयार करवाने का निदेश दिया गया। इसके लिए संबंधित विभाग के कार्यालय प्रधान को तत्परता से कार्य करने का निर्देश दिया गया। जाति आधारित जनगणना के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर इस कार्य में लगे हुए सभी कर्मी गणों एवं पदाधिकारी गणों के योगदान की प्रशंसा की गई। शेष बचे हुए कार्यों को भी अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
भविष्य में होने वाले चुनाव को देखते हुए महिला पुरुष लिंगानुपात में कमी को देखते हुए क्षेत्र विशेष की पहचान कर स्वीप गतिविधि को प्रारंभ करने का भी निर्देश दिया गया।उप निर्वाचन पदाधिकारी सारण ने जिला स्तर पर 14 एवं 15 सितंबर को प्रखंड स्तरीय अधिकारी गणों को निर्वाचन से संबंधित प्रशिक्षण देने की बात बताई। सिविल सर्जन सारण ने अनिमिया मुक्त भारत अभियान के तहत जिला के सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अभियान चला कर दवा वितरण हेतु कार्य योजना की जानकारी दी।
बैठक में सभागार में सभी जिलास्तरीय पदाधिकारीगण, सभी कार्य विभागों के कार्यपालक अभियंता गण, अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर, मढ़ौरा, जिला के सभी प्रखंड एवं अंचलों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी उपस्थित थे।
Comments are closed.