डॉ० संजय (हाजीपुर) -शहर में कला एवं संस्कृति के विकास के लिए जिला प्रशासन ने विशेष पहल की है। जिलाधिकारी, यशपाल मीणा की पहल पर कलाऔर रंगमंच के विकास के लिए समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय कक्ष में स्थानीय रंगकर्मियों,जन प्रतिनिधियों, साहित्यकारों के साथ बैठक हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार और जिला प्रशासन अन्य क्षेत्रों की तरह कला और रंगमंच के सर्वांगीण विकास के लिए कृतसंकल्पित है। कला के क्षेत्र में वैशाली का एक समृद्ध विरासत है।
आम्रपाली टाउन हॉल को सुसज्जित कर और इसे साउंडप्रूफ करते हुए कलाकारों को रिहर्सल और कला प्रदर्शन के लिए शीघ्र उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने इसके लिए नगर के कार्यपालक पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया।उन्होंने टाऊन हॉल में बड़ा कला मंच शीघ्र तैयार करने का निर्देश दिया।
उन्होंने बताया कि जल्द ही अक्षयवट राय स्टेडियम में फुटबॉल ग्राउंड, रनिंग ट्रैक आदि बनकर तैयार हो जाएगा। इससे शहर के युवाओं के लिए अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर प्राप्त होगा।टाऊन हॉल में कलामंच के सदस्यों को बैठने के लिए,कलाकारों के रिहर्सल,वर्कशाप,गोष्ठी आदि के लिए मंच और हाॅल भी उपलब्ध होंगे।
बैठक में स्थानीय विधायक,अवधेश सिंह भी मौजूद रहे।बैठक में डीपीआरओ,नीरज, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी, सुशील कुमार,वैशाली कला मंच के कार्यकारी अध्यक्ष डा. चंद्रभूषण सिंह शशि, जिला चैंबर आफ कामर्स अध्यक्ष,अनिल चंद्र कुशवाहा, उपाध्यक्ष,रामानंद गुप्ता, युवा विकास परिषद अध्यक्ष,किसलय किशोर, वरीय रंगकर्मी, क्षितिज प्रकाश, कलाकार, शिवाजी गणेशन,बिट्ठल नाथ सूर्य सहित अनेक कलाकार और रंगकर्मी शामिल थे।
कलाकारों ने बताया कि शहर में अक्षयवट राय स्टेडियम का वैशाली कला मंच जिले की काफी पुरानी कला संस्थाओं का समूह संस्थान है। इसके जर्जर रहने से शहर में कलाकारों के अभ्यास,कार्यशाला और गोष्ठी आदि में परेशानी हो रही है। वहीं आम्रपाली नगर भवन भी जर्जर होकर प्रस्तुति के लायक नहीं रह गया है। इससे शहर में कला-संस्कृति की गतिविधियां बिल्कुल मंद पड़ रही है। इससे कला-संस्कृति कर्मियों के विकास और प्रोत्साहन में बाधा पहुंच रही है। इस पर जिलाधिकारी ने नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी को निदेश दिया कि टाऊन हॉल का तुरंत जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण करा कर रंगकर्म और इससे जुड़े लोगों को उपलब्ध कराएं।
बैठक में नगर ईओ ने
बताया कि सर्किट हाउस के निकट एक हजार सीट की क्षमता वाले सम्राट अशोक आडिटोरियम निर्माण के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह भी कलाकारों के लिए उपलब्ध रहेगा।