Bihar News Live
News, Politics, Crime, Read latest news from Bihar

सारण: जिलाधिकारी ने फाईलेरिया रोधी दवा खाकर किया फाईलेरिया उन्मूलन अभियान का शुभारंभ

323

- sponsored -

 

जिलाधिकारी ने फाईलेरिया रोधी दवा खाकर किया फाईलेरिया उन्मूलन अभियान का शुभारंभ

लगभग 7 लाख घरों के 44 लाख लोगो को खिलाई जाएगी दवा

उम्र के हिसाब से करना होगा फाईलेरिया रोधी दवा का सेवन,जागरूकता रथ भी हुआ रवाना

फोटो

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क छपरा। फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत शनिवार को सदर अस्पताल परिसर में जिलाधिकारी अमन समीर ने तीन प्रकार की फाईलेरिया रोधी दवाओं का सेवन कर सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा, डीएमओ डॉ दिलीप सिंह और सीडीओ डॉ आरपी सिंह सहित जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा मीडिया कर्मियों, जीएनएम कॉलेज के छात्र- छात्राओं के साथ ही एनसीसी कैडेटों ने भी दवाओं का सेवन किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि फाईलेरिया रोग से मनुष्य में अपंगता आ जाती है, और वह इससे उबर नहीं पाता है। ऐसी स्थिति में दवा का सेवन सभी के लिए आवश्यक है। इस अभियान में स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता की टीम लोगों को दवा देकर नहीं आएगी बल्कि अपने समक्ष दवा खिलाएगी,जिससे शत प्रतिशत लोगों को दवा खिलाई जा सके।
इस दवा के खाने से कोई साईड इफेक्ट नहीं होता है, लेकिन जिन लोगों में फाईलेरिया के कीटाणु होंगे, उन्हें दवा खाने पर चक्कर आ सकता है, परंतु इससे घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि फाईलेरिया रोग से संक्रमित व्यक्ति सामान्य व्यक्ति की तरह ही दिखता है। किसी भी व्यक्ति को संक्रमण के पश्चात बीमारी का पता लगने में 5 से 15 वर्ष तक लग सकता है। आईडीए के दौरान मुफ्त में दी जाने वाली फाइलेरिया रोग की दवा जरूर खाएं। मच्छरदानी का प्रयोग करें और अपने आसपास गंदा पानी न इकट्ठा होने दें। इस अवसर पर सीडीओ डॉ आरपी सिंह, उपाधीक्षक डॉ आर एन तिवारी, डीपीएम अरविंद कुमार, डीवीडीसी सुधीर कुमार, डीसीएम व्रजेंद्र कुमार सिंह, डीएमएनई ब्रजेश कुमार, एचएम राजेश्वर प्रसाद, डब्ल्यूएचओ के प्रिंस राज, पीरामल स्वास्थ्य के आरएम हरिशंकर कुमार, सिफार के क्षेत्रीय कार्यक्रम समन्वयक, डीसी बिनोद श्रीवास्तव, एडीसी अमित कुमार, पीसीआई के डीएमसी सौरिष बनर्जी, पीरामल के बीसी पंकज कुमार शर्मा सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।

- Sponsored -

लगभग 7 लाख घरों के 44 लाख लोगो को खिलाई जाएगी दवा: सिविल सर्जन

छपरा। सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने कहा कि जिले के 21 प्रखंडों में कुल 51, 44, 728 लोगों की जनसंख्या है। जिसके आधार पर 43,73,019 लोगों को लक्षित किया गया है। जिनको आईडीए के तहत दवाओं का सेवन कराया जाएगा। अभियान के सफल संचालन के लिए 2130 भ्रमणशील टीम का गठन किया गया है। जिनमें आशा कार्यकर्ता, आईसीडीएस की सेविकाएं और स्वास्थ्य कार्यकर्ता शामिल है। जो 6, 85, 963 घरों में जाकर लाभुकों को अपने समक्ष दवाओं का सेवन कराएंगी। इनकी निगरानी के लिए 208 पर्यवेक्षक को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि आईडीए का यह अभियान 17 दिनों तक चलाया जायेगा। जिसमें प्रथम तीन दिन बूथ लगाकर दवाएं खिलाई जाएंगी। वहीं, 14 दिनों तक घर घर जाकर दवा का सेवन कराया जाएगा। कार्यक्रम की सफलता के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ सहयोगी संस्थान डब्ल्यूएचओ, पीरामल स्वास्थ्य, पीसीआई इंडिया, सिफार, जीविका, आईसीडीएस, एनसीसी, एनएसएस व अन्य संस्थानों के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ताकि, लोगों को समुदायिक स्तर पर जागरूक किया जा सके।

उम्र के हिसाब से करना होगा फाईलेरिया रोधी दवा का सेवन: डॉ दिलीप

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम में 02 वर्ष से 05 वर्ष के बच्चों को आईवरमेक्टिन, डीईसी तथा अल्बेंडाजोल की एक गोली, 06 वर्ष से 14 वर्ष तक के लोगों को डीईसी की दो तथा अल्बेंडाजोल की एक गोली एवं 15 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों को डीईसी की तीन तथा अल्बेंडाजोल की एक गोली खिलाई जाएगी।

जिलेवासियों से अपील है कि आप सभी अल्बेंडाजोल का सेवन आशा या स्वास्थ्य कार्यकर्ता की उपस्थिति में चबाकर ही खाना है। हालांकि सबसे अहम बात यह है कि 02 वर्ष से कम उम्र के बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं को कोई भी दवा नहीं खिलानी है। कार्यक्रम में छूटे हुए घरों में आशा कर्मियों द्वारा पुनः भ्रमण कर दवा खिलाई जाएगी।

 

इस अवसर पर
सदर अस्पताल परिसर से अभियान की जागरूकता के लिए चार वाहन को जिलाधिकारी अमन समीर एवं सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। वहीं जीएनएम, एएनएम और एनसीसी कैडेटों द्वारा शहर में रैली निकाली गई।

 

 

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- sponsored -

- sponsored -

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More