फोटो 08 सेवानिवृत कर्मी को विदाई देते अन्य कर्मी गण
बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: छपरा कार्यालय। पापा जिला जनसंपर्क कार्यालय के निम्न वर्गीय सूचना लिपिक चंदेश्वर प्रसाद के सेवानिवृति पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस आयोजन के दौरान श्री प्रसाद के कार्यो,आदर्शों,संवेदनशीलता एवं मेहनत की जमकर कर्मियों ने तारीफ करते हुए कहा कि आज हम सभी को इनसे प्रेरणा एवं सीख लेने की आवश्यकता है।कई कर्मियों ने इनके साथ कार्य करने का अनुभव को शेयर करते हुए चर्चा किया कि ये कभी भी कार्य के बोझ से दबे नहीं रहे ।हमेशा हंसते हुए कार्यो का निष्पादन कर देते थे।यही इनकी विशेष उपलब्धि रही है।
वहीं कुछेक कर्मियों ने कहा कि श्री प्रसाद की कार्य शैली एवं कार्य दक्षता गजब थी।
समारोह को संबोधित करने वालो में अमित कुमार द्विवेदी,बिपिन कुमार,दीपक कुमार मिश्रा, मो.नमिउल्लाह,प्रमोद कुमार,मो.फैयाज आलम,रणवीर कुमार अरुण कुमार आदि कर्मी प्रमुख रूप से शामिल थे।
इसके बाद सेवानिवृत कर्मी को माला पहनाकर तथा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।
अपने अभिनंदन एवं सम्मान के प्रत्योत्तर में सेवा निर्वित कर्मी चंदेश्वर प्रसाद ने सभी कर्मियों एवं पदाधिकारियों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि सभी से सेवाभावना एवं दायित्व निर्वहन सीखा है ।
सभी का सहयोग मेरे लिए एक पूंजी थी जिसके सहारे करीब34 वर्षों की सेवा को सरल एवं सहज तरीके से पार लगा लिया।उनहोनर कहा कि 29 अक्टूबर 1990 में कार्यरत होने के बाद 17 वर्षों तक बोकारो में कार्य किया उसके बाद सेवानिवृति तक चपर्स मे कार्य किया जहां दोनों जिलों से मुझको काफी सहयोग मिला।आजीवन दोनों ही जिला मेरे दिलो दिमाग पर सुरक्षित रहेगा ।
उन्होंने कहा कि दोनों जिला के मीडिया बंधुओ का भी प्रेम,स्नेह एवं आदर मिला है जिसे भुलाना मेरे लिए कठिन है।
प्रारम्भ में कई वर्षों तक इनके साथ कार्य करने वाले दीपक कुमार मिश्रा ने समारोह में सभी आगंतुक कर्मियों का स्वागत करते हुए समारोह के औचित्य पर प्रकाश डाला।