बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: बनियापुर (सारण), प्रखण्ड के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में जिला परिवहन पदाधिकारी ने मंगलवार को जनप्रतिनिधियों एवम प्रखण्ड कर्मियों के साथ बैठक किया।बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री परिवहन योजना के संबंध में सभी जनप्रतिनिधियों से चर्चा किया साथ ही उन्होंने सभी लोगों से सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने का आव्हान किया।
बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रखण्ड परिवहन योजना के तहत सभी प्रखण्ड में सात बसों के लिए पांच लाख का अनुदान ग्रामीणो को देना है वैसे मैट्रिक योग्यताधारी युवक जिनके पास हेवी ड्राइवरी लाइसेंस हो,चयन की प्रक्रिया स्थानीय प्रखंड का निवासी और मैट्रिक के प्राप्ताँक के अनुरूप चयन होगा।जिसमे दो बस एसटी,दो बस ईबीसी,एक सामान्य वर्ग,एक ओबीसी एवम एक अल्पसंख्यक वर्ग के लिए आरक्षित है।उन्होंने बताया कि इसमें मुख्यमंत्री परिवहन योजना के अंतर्गत सभी लाभुकों को पांच लाख का अनुदान दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों में आवाजाही सुगम होगी एवम बेरोजगारी कम होगी।साथ ही उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा का पालन करना बहुत जरूरी है।
उन्होंने लोगों से अपील किया कि बाइक सवार हेलमेट जरूर लगावे एवम चारपहिया वाहन वाले सीट बेल्ट का इस्तेमाल जरूर करे।मौके पर बीडीओ कर्पूरी ठाकुर प्रमुख मंजूषा ओझा मुखिया अरुण दास राजू शर्मा कौशल किशोर सिंह बीर वहादुर राम सरपंच व बीडीसी सदस्य शामिल थे।
Comments are closed.