हांसी ( हरियाणा)हांसी के गीता चौक के पास भव्य क्रिकेट अकादमी के मैदान में दिव्यांग क्रिकेट जगत का महाकुम्भ 24,25 और 26 अगस्त तक जारी है, जिसके दूसरे दिन आज हरियाणा और जम्मू कश्मीर फाइनल मुकाबले में पहुँच गई है, जिनका कल फाइनल मुकाबला रहेगा। फ़ाइनल मुकाबले में पहुँची टीम के खिलाड़ियों को पीसीसीएआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र लोहिया, चीफ पटर्न धर्मेश शाह, डीसीसीआई महा सचिव रवि चौहान ने बधाई दी। टी 20 कप के संयोजक एस एस मान,डॉक्टर वीरेंद्र कादयान,पीसीसीएआई के उपाध्यक्ष समाजसेवी सचिन जैन,डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट स्पोर्ट्स एसोसिएशन हरियाणा के अध्यक्ष राजकुमार सुनसुना,डॉक्टर अनिल मौर, डॉक्टर सतबीर,गोवर्धन आचार्य, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट कपिल शर्मा,टूर्नामेंट मैनेजर सुरेन्द्र खटक, पीसीसीए आई प्रवक्ता एवं राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता अशोक भारद्वाज सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भी फाईनल में पहुंची टीम के खिलाड़ियों को बधाई दी।
टी 20 कप के संयोजक एसएस मान व पीसीसीएआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र लोहिया ने कहा कि दिव्यांग खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए इस प्रकार की चैंपियनशिप देश भर में आयोजित करवाई जा रही हैं। ताकि दिव्यांग खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को और अधिक निखार दे सकें। उन्होंने कहा कि हांसी जैसे ऐतिहासिक क्षेत्र में यह टी 20 कप आयोजित किया गया है और इसका उद्देश्य भी यही है। उन्होंने कहा कि आज के मुकाबले में जम्मू कश्मीर और हरियाणा की दोनों टीमें फाइनल में पहुंची है। उन सभी खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया है।
उन्होंने कहा कि सभी छह राज्यों के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। हार जीत अलग से मायना रखती है। इसलिए हमें कभी हिम्मत से नहीं हारना चाहिए। उन्होंने कहा कि दिव्यांग खिलाड़ियों की प्रतिभा को पहचान दिलाने के उद्देश्य से यह मुकाबले करवाए गए हैं। कहा कि दिव्यांग ख़िलाड़ी अपने हौसले के बल पर देश और दुनियां में नाम रोशन कर रहे हैं। कहा कि डीसीसीआई और पीसीसीएआई के बैनर के नीचे तीन दिन तक यह मुकाबला दिव्यांगों के बीच में रखा गया है कल मुकाबले का समापन रहेगा। कहा कि उत्तर भारत से पंजाब, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, दिल्ली और हरियाणा के करीब 100 से अधिक दिव्यांग खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई है।
Comments are closed.