भागलपुर: डीएम ने 26 नशामुक्ति दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में समीक्षा की दिये दिशा निर्देश….
*आगामी 23 नवंबर को भागलपुर जिला में मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा*
भागलपुर,बिहार न्यूज लाईव। गुरुवार को जिलाधिकारी सुब्रत सेन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आगामी 26 नवंबर को नशामुक्ति दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निर्देश दिए गए।निर्णय लिया गया की वही आगामी 23 नवंबर को भागलपुर जिला में मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा।वर्णित कार्यक्रम में सुचारु आयोजन हेतु अधीक्षक, मद्य निषेध उत्पाद को जिला शिक्षा पदाधिकारी,जिला खेल पदाधिकारी,डीपीएम(जीविका) से समन्वय स्थापित करते हुए मैराथन दौड़ के सुचारु,सफल आयोजन हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है।
मैराथन दौड़ का आयोजन सैंडिस परिसर से होते हुए कचहरी चौक,आदमपुर चौक होते हुए सैंडीश कंपाउंड तक किया जाएगा ।नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर आगामी 26 नवंबर को नशा मुक्ति के संबंध में प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा। जिसमे स्थानीय विद्यालयों के छात्र,छात्रा को शामिल किया जाएगा और पोस्टर,बैनर के माध्यम से नशीले पदार्थ के दुष्परिणाम प्रदर्शित किए जायेंगे।जिला शिक्षा पदाधिकारी को उक्त वर्णित कार्यक्रम के सुचारु आयोजन हेतु निर्देशित किया गया है।
26 नवंबर को नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर टाउन हॉल में मुख्यमंत्री के अभिभाषण का लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग की व्यवस्था की जाएगी।उक्त कार्यक्रम में छात्र, छात्रा,प्रबुद्ध जन एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहेंगे।बैठक में उप विकास आयुक्त सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।
Comments are closed.