भागलपुर: डीएम ने आगामी 23 नवम्बर से 26 नवम्बर तक मंजूषा महोत्सव आयोजन के तैयारियों की समीक्षा कर दिये दिशा निदेश…

Rakesh Gupta

 

भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। मंगलवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मंजूषा महोत्सव: 2023 तैयारियों के संबंध में समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निदेश दिये गये। बैठक में जानकारी दी गई कि चार दिवसीय मंजूषा महोत्सव 2023 आयोजन हेतु आगामी 23 नवम्बर से 26 नवम्बर 2023 तक की तिथि प्रस्तावित है। महोत्सव का आयोजन सैंडिस कम्पाउण्ड भागलपुर में किया जायेगा।मंजूषा महोत्सव के अवसर पर मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा।उद्योग विभाग, जीविका,कृषि विभाग,मंजूषा कला संबंधित सहित अन्य विभागों द्वारा स्टॉल लगाया जायेगा।

 

जानकारी दी गई कि प्रखंड एवं अनुमंडल स्तर से चयनित बच्चों के बीच मंजूषा कला प्रतियोगिता एवं लोक नाटक का आयोजन प्रस्तावित है। चार दिवसीय मंजूषा महोत्सव 2023 के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम,खेल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाना प्रस्तावित है। समीक्षा के क्रम जिलाधिकारी ने मंजूषा महोत्सव अन्तर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सुचारू संचालन निमित उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में कमिटि कठन का निदेश दिया है।

 

कमिटि द्वारा वर्णित महोत्सव के अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के सुचारू संचालन हेतु कार्ययोजना तैयार की जायेगी। निदेश दिया गया कि वर्णित महोत्सव में स्थानीय कलाकारों की अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित हो इस हेतु आवश्यक कार्रवाई की जाय। बैठक में उप विकास आयुक्त, सहायक समाहर्त्ता, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा, अनुमंडल पदाधिकारी सदर,जिला खेल पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

 

 

Share This Article