बिहार न्यूज़ लाईव बिहारशरीफ डेस्क: ।दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने आज बुधवार को 15 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिया गया।हरनौत के एक आवेदक द्वारा बताया गया कि हरनौत फार्मर कंपनी (एफ पी ओ) के नाम से उर्वरक की अनुज्ञप्ति हेतु आवेदन दिया गया था। इस संबंध में अभी तक POS मशीन उपलब्ध नहीं कराया गया है। जिलाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी को दूरभाष पर नियमानुसार त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।
जमीन से संबंधित दो अलग-अलग मामले में संबंधित अंचलाधिकारियों को कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया है।कुछ मामलों की सुनवाई लोकशिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत सुनिश्चित करने हेतु जिला लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी को निदेश दिया गया है।अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।
बिहार न्युज/प्रमोद कुमार पांडेय
Comments are closed.