*गोराडीह में बनेगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट*
भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। पूर्णिया, खगड़िया, बेगूसराय एवं सहरसा की ओर से भागलपुर का सफर तय करने वालों के लिए खुशखबरी यह है कि भागलपुर और नवगछिया को रेल लाइन से जोड़ने के लिए जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने गुरुवार को संबंधित डीआरएम से वार्ता की है।
उन्होंने कहा कि पटना से भागलपुर की दूरी के अनुसार सफर 3 घंटे की होनी चाहिए, लेकिन 5 से 6 घंटे लग जाते हैं। इस पर भी उन्होंने डीआरएम से वार्ता की है। उन्होंने कहा कि भागलपुर में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बन रहा है। इसकी सुविधा पूर्णिया, कटिहार, सहरसा, खगड़िया, बेगूसराय और बांका के लोगों को भी मिल सके। इसके लिए सड़क कनेक्टिविटी को दुरुस्त करना होगा। एयर एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध करानी होगी। साथ ही बड़ा एयरपोर्ट बनवाना होगा।
जहां से पूरे देश के साथ-साथ विदेश के लिए भी फ्लाइट की व्यवस्था हो। इसके लिए भूमि चिन्हित करने के लिए अपर समाहर्ता को निर्देश दिया गया। अपर समाहर्ता ने बताया कि गोराडीह में 475 एकड़ जमीन उपलब्ध है।वही जिलाधिकारी ने इस पर अग्रेत्तर कार्रवाई हेतु निर्देश दिए।बैठक में नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह, अपर समाहर्ता अजय कुमार सिंह एवं संयुक्त निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Comments are closed.