छपरा:रविवार।को जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के अन्तर्गत कमला राय कॉलेज के हिन्दी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर, डॉ.श्याम शरण को शिक्षा के क्षेत्र में प्रांतीय स्तर पर उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए बिहार गौरव सम्मान – 2025 से सम्मानित किया गया. सम्मान स्वरूप उन्हें अंग वस्त्र,प्रतीक चिन्ह एवं सम्मान पत्र दिया गया. यह सम्मान उन्हें आम्रपाली कला साहित्य सम्मेलन, वैशाली, बिहार तथा भारत एवं सार्क जर्नलिस्ट फोरम काठमांडू, नेपाल के सौजन्य से भगवान महावीर की जन्म स्थली बासोकुण्ड, वैशाली, बिहार के सभागार में डॉ. सरिता बुधु, अंतर्राष्ट्रीय संस्कृति संवाहिका, मॉरीशस के करकमलों द्वारा दिया गया.
मालूम हो कि डॉ. श्याम शरण को डाक विभाग द्वारा हिन्दी में उत्कृष्ट लेखन के लिये राज भाषा गौरव सम्मान-2016 से सम्मानित किया जा चुका है. इसके पूर्व डॉ.शरण को 2015 में वन्दे मातरम् सम्मान, 2016 में सारण गौरव सम्मान, हिन्दी साहित्य सम्मेलन, पटना द्वारा 2020 में हिन्दी भाषा एवं साहित्य में मूल्यवान सेवाओं के लिए आचार्य श्रीरंजन सुरिदेव स्मृति सम्मान, 2023 में “हिन्दी- रत्न “ सम्मान एवं 2024 में गुरु सम्मान से सम्मानित किया जा चुका हैं.
इस सम्मान से डॉ. श्याम शरण ने जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा ( बिहार ) का मान बढ़ाने के साथ ही अपने गृह जिला छपरा एवं गोपालगंज जिले का मान – सम्मान बढ़ाने का कार्य किया है. इनके इस सफलता पर बधाई देने वालों में जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के कुलपति प्रो.( डॉ. ) प्रमेन्द्र कुमार वाजपेयी, कमला राय कॉलेज के प्राचार्य प्रो.(डॉ.) ए.के.पांडेय,पूर्व प्राचार्या प्रो.(डॉ.) रुखसाना ख़ातून एवं अन्य शिक्षकगण, छात्र नेताओं तथा सारण एवं गोपालगंज के तमाम मीडिया बन्धुगण शामिल हैं.
Comments are closed.