समस्तीपुर: खानपुर थाना क्षेत्र के रेबरा चौक स्थित महादेव मंदिर के समीप टाटा 407 सवारी गाड़ी तेज रफ्तार होने के कारण झोपड़ी व बिजली की पोल में टक्कर लगने से पलट गई जिसे तीन यात्री व एक छात्रा की मौत घटना स्थल पर हो गई।दर्जनभर यात्री हुआ घायल।
सूचना मिलते ही खानपुर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुचकर घायल यात्री को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खानपुर इलाज के लिये भेजा।
बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रेबरा चौक स्थित महादेव मंदिर के समीप समस्तीपुर से बहेरी जा रही टाटा 407 सवारी गाड़ी तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित हो गई।जो टाटा 407 सवारी गाड़ी झोपड़ी व बिजली के पोल से टकराते हुये पलटी मार दिया जिसे खलासी व दो यात्री सहित रेबरा निवासी भरत शर्मा की 8 वर्षीय पोती जो स्कूल पढ़ने जाने के क्रम में उस टाटा 407 सवारी गाड़ी की चपेट में आने के कारण घटनास्थल पर ही मौत हो गई।उस टाटा 407 सवारी गाड़ी में सवार करीब दर्जनभर यात्री की घायल होने की बात बताई गई है। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खानपुर एम्बुलेंस के द्वारा उपचार के लिए लाया गया।जहां घायल लोगो की स्थिति नाजुक बने होने के कारण चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया।8 वर्षीय मृतक छात्रा की पहचान रेबरा निवासी भरत शर्मा की पोती के रूप में की गई है।तथा अन्य मृतक की पहचान कर परिजन को सूचित करने की प्रयास किया जा रहा है।
वही घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मो0 फहीम ने अपने साथ अपर थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार,एएसआई प्रमोद कुमार सिंह,एएसआई अनिल कुमार,एएसआई अनिल कुमार सिंह,एएसआई अनिल कुमार सहित पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुचे।तथा स्थानीय लोगों ने समस्तीपुर बहेरी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया था।जिसे स्थानीय जनप्रतिनिधि व बुद्विजीवो के सहयोग से काफी मसक्कत के बाद जाम कर रहे लोगो को समझा बुझाकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये पुलिस गाड़ी से सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिये।तथा थानाध्यक्ष मो0 फहीम ने जनप्रतिनिधि व बुद्विजीवी लोगी के सहयोग से घटना स्थल पर स्थानीय लोगो के द्वारा समस्तीपुर बहेरी मुख्य मार्ग को जाम किये हुये था उन लोगो को कानून सम्मत कारवाई करने की आश्वासन देकर जाम को समाप्त के कराया।
Comments are closed.