शराब बंदी की आर में चल रहा मिलावटी जानलेवा शराब का धंधा , कारोबारियों को सरकार का संरक्षण — पूर्व मंत्री जितेंद्र राय
सारण/मशरक
जहरीली शराब से सारण के कई प्रखंड में मौत का जिम्मेवार राज्य सरकार है। शराब बंदी की आर जानलेवा मिलावटी शराब का धंधा सरकार के संरक्षण में फल फूल रहा है जिसमें भोले भाले गरीब गुरबा मारे जा रहे है। उक्त आरोप बिहार के पूर्व मंत्री मढ़ौरा से राजद विधायक जितेंद्र राय ने मशरक सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में पत्रकारों से बात करते हुए लगाया।
पार्टी के निर्देश पर राजद के सारण जिला अध्यक्ष सुनील राय सहित अन्य पार्टी नेताओं के साथ पहुंचे पूर्व मंत्री ने मशरक अस्पताल में चिकित्सा प्रभारी डॉ संजय कुमार से शराब से बीमार लोगों के बारे में जानकारी ली इस दौरान अस्पताल वार्ड का भी निरीक्षण किया।
श्री राय ने कहा कि ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या अधिक है किंतु प्रशासन महज दो चार लोगों की मौत बता रहा है। इसके पूर्व भी मशरक में जहरीली शराब से दर्जनों मौत हुई तब भी यही हालात थे। विधायक ने शराब से मृत परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात कर उन्हें हरसंभव मदद व न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।
Comments are closed.