अजमेर: पुष्कर हुईं बारिश से सरोवर में आया पानीप, रिक्रमा मार्ग में भरा पानी, निवासियों को हुई परेशानी
बिहार न्यूज़ लाईव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर(हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थ नगरी पुष्कर में गुरुवार की देर शाम हुई बारिश से सरोवर में पानी आया । पुष्कर सरोवर में आने वाले पानी के स्त्रोतों से पानी की आवक शुरू रही। तेज झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया वहीं गर्मी से लोगों को राहत मिली ।
गुरुवार को दिन भर बादलों की लुका छुपी भीषण गर्मी के साथ चलती रही ।बाद शाम को 7.30 बजे से तेज गर्जना के साथ तेज बारिश होती रही । पुष्कर में मौसम की पहली बारिश रही कि इन्द्र देवता प्रसन्न हुए ।बारिश की वजह से फिर से निचली बस्तीयो में पानी भर जाने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा । साथ ही बरसात होने से किसानों के चेहरे खिल गए । आकाश में तेज गर्जना भी हुईं । लेकिन किसी को जन हानि हुई । आकाश में गर्जना भयावह हुई।
तो वही लोगों को गर्मी से भी काफी राहत मिली मानसून की पहली तेज बरसात के चलते मौसम खुशनुमा हो गया और पुष्कर की निचली बस्तियों में पानी भर गया शाम को अचानक तेज गर्जना के साथ बरसात शुरू हुई जो रुक रुक कर अभी भी जारी है।
Comments are closed.