बिहार न्यूज़ लाइव भागलपुर डेस्क अकबरनगर: अकबरनगर थाना क्षेत्र के अकबरनगर हाट एव खेरैहिया में दुर्गा पूजा को लेकर लगने वाले मेला शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। शक्ति की अधिष्ठात्री मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई। अष्टमी को मां देवी की गोद भराई तथा नवमीं और दशवीं को मां दुर्गा का दर्शन करने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। अकबरनगर हाट स्थित मां के नौ रूपों को स्थापित किया गया था।
इसे देखने के लिए आसपास के विभिन्न इलाकों से काफी भीड़ रही। सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र पंडाल में बनाए गए केदारनाथ दर्शन के झांकी को देखने की भीड़ रही। खासकर मां के दर्शन के लिए दशमी तिथि को आसपास के इलाकों से काफी भीड़ उमड़ी। खेरैहिया में भी स्थापित मां के प्रतिमा को देखने के लिए अच्छी खासी भीड़ देर रात तक जमी रही।खेरैहिया में माता के भक्ति जागरण का भी आयोजन किया गया।भक्तों ने मां का दर्शन पूजन कर मन्नतें मांगी। बीते दस दिनों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया था।मेला के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन काफी तत्पर दिखी। मेला के दौरान नियुक्त दंडाधिकारी एवं स्थानीय थाना प्रभारी मौजूद रहे।
इसके अलावा मेले में अतिरिक्त बलों की भी तैनाती की गई थी। पुलिस की सक्रियता के कारण मेला के दौरान कहीं कोई भी मारपीट या अन्य कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। मेला शांतिपूर्ण माहौल में आपसी सद्भाव के साथ संपन्न हो गया।
Comments are closed.