: ग्रामीणों ने भाग रहे अपराधी को खदैर कर धर दबोचा और की जमकर पिटाई:
: मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस अपराधी को अपने कब्जे में लेकर गई थाना:
बिहार न्यूज़ लाइव मधेपुरा डेस्क मधेपुरा में लूट के दौरान अपराधियों ने व्यपारी को मारी गोली,भाग रहे अपराधी को ग्रामीणों ने धर दबोच कर किया पुलिस के हवाले। दरअसल मामला मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नाढी खाड़ी गांव का है जहां दिन दहाड़े अपराधियों ने एक बकरी व्यवसाई को लूट के दौरान गोली मारकर घायल कर दिया । ग्रामीणों ने भाग रहे अपराधी को धर दबोच कर जमकर पिटाई कर दी ।
वहीं घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों के आक्रोश को भी काफी देर तक झेलना पड़ा बाद में बेलो पंचायत के मुखिया दयानंद यादव ने मामला को शांत किया । बता दें कि जिले में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने पुलिस को घेर लिया और मौके पर एसपी को बुलाने की मांग करने लगे इसी बीच पुलिस और पब्लिक के बीच नोक झोंक भी हो गई घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मुरलीगंज थाना क्षेत्र के नाढ़ी खड़ी गांव के पास अपराधियों ने एक बकरी व्यापारी को गोली मार दी, गोली लगने से व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया है
घायल व्यापारी की पहचान छोटू मियां के रूप में किया गया है वह गांव-गांव घूम कर बकरा बकरी खरीद करता था इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दे रहा था विरोध करने पर अपराधियों ने व्यापारी को गोली मार दी। हालांकि आक्रोशित ग्रामीणों ने खदेड़ कर एक अपराधी को हथियार के साथ दबोच लिया जबकि अन्य अपराधी भागने में सफल रहा। फिलहाल गांव में दहशत का माहौल है तो वहीं आक्रोशित लोग मौके पर एसपी को बुलाने की मांग कर रहे हैं।
इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने अपराधी की जमकर पिटाई भी कर दी । हालांकि काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने किसी तरह आक्रोशित भीड़ के चंगुल से अपराधी को छुड़ाकर अपने कब्जे में लेकर मुरलीगंज थाने ले गई। बहरहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है।
Comments are closed.