*जयपुर और दिल्ली की ईडी टीम ने जयपुर नागौर भीलवाड़ा में एक दर्जन स्थानों पर मारे छापे
बिहार न्यूज़ लाइव जयपुर डेस्क: जयपुर/(हरिप्रसाद शर्मा)राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सेकंड ग्रेड पेपर लीक मामले में एक बार फिर से ईडी सक्रिय हो गई है। ईडी की राजस्थान और दिल्ली की टीम ने मंगलवार को सुबह से पूरे प्रदेश भर में एक दर्जन से अधिक जगह पर छापेमारी कर जांच शुरू की है । ईडी की यह छापेमारी पेपर लीक प्रकरण से जुड़े हुए लोगों के आवास और कार्यालयों में की जा रही हैं।
प्रदेश में जयपुर, नागौर, भीलवाड़ा में करीब 10 जगह छापेमारी कर जांच की जा रही हैं। इस छापेमारी के अभियान में करीब 150 से अधिक ईडी के अधिकारी शामिल हैं। सुरक्षा की दृष्टि से इस छापेमारी में ईडी ने केन्द्रीय सुरक्षा बल को तैनात किया हैं। पेपर लीक मामले में बाबूलाल कटारा, भूपेन्द्र सारण से रिमांड के दौरान हुई पूछताछ के बाद ईडी सक्रिय होकर जांच कररही हैं।
ईडी ने दोनों आरोपियों से हुई पूछताछ के बाद दिनेश खोडनिया, अशोक जैन, सुरेश ढाका की मित्र स्पर्धा चौधरी के यहां छापेमारी की है। ईडी ने इस छापेमारी के दौरान ईडी को इन लोगों के आवास और कार्यालयों से कई दस्तावेज मिले जिस में आपत्तिजन दस्तावेज भी शामिल हैं साथ ही 24 लाख रुपए नकद भी मिले थे। ईडी ने इन दस्तावेजों को जब्त कर ईडी के जयपुर मुख्यालय लेकर आई थी। जब्त दस्तावेजों की जांच के बाद ईडी ने मंगलवार को दिल्ली, राजस्थान की टीम के साथ मिलकर छापेमारी का अभियान शुरू किया है ।
ईडी ने इस छापेमारी को गोपनीय रखा है जिससे किसी को छापेमारी के बारे में जानकारी नहीं मिल रही है। पेपर खरीदने वाले अभ्यर्थियों के ठिकानों पर यह छापेमारी का जांच की जा रही हैं। शुरुआती जांच में सामने आया कि 8 से 10 लाख रुपए में पेपर लेने वाले कुछ लोग कोचिंग संचालक भी थे। इन कोचिंग संचालकों ने बड़ी संख्या में छात्रों को पेपर दिया जिस के लिए इन कोचिंग संचालकों ने पैसा लिया हैं।
Comments are closed.