(हरिप्रसाद शर्मा) पुष्कर/ अजमेर:स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ कन्या महाविद्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के छठे दिवस का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ सुरेश वैष्णव तथा सभी स्वयंसेविकाओं ने दीप यज्ञ और गायत्री मंत्रों के उच्चारण के साथ किया।स्वयंसेविकाओ ने जल संरक्षण आदि पर व्याख्यान दिए ।
कार्यक्रम अधिकारी विजयलक्ष्मी शर्मा ने सभी स्वयंसेविकाओं को राष्ट्रीय सेवा योजना की शपथ ग्रहण करवाई तथा सभी बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया कि शिक्षा क्यों जरूरी है ।शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जो व्यक्तित्व निर्माण समाज निर्माण में आवश्यक है ।
राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से व्यक्तित्व निर्माण के बारे में बताया कि जो स्वयं सेविकाओं ने इस सात् दिवसीय शिविर में सीखा है उसे अपने जीवन में उतरे और शिक्षा के लिए जागरूक करें ।महाविद्यालय हिंदी की व्याख्याता सरिता गौतम ने।छात्राओं को को लघु उद्योगों के बारे में जानकारी दी।
Comments are closed.