बिहार न्यूज़ लाइव वाराणसी डेस्क वाराणसी|राजा बलदेव दास बिड़ला अस्पताल में जनमानस की सेवा भावना के स्वरूप को विस्तारित करते हुए नवीनीकृत आधुनिक स्वास्थ सुविधाओं सहित 08 बेड के डायलिसिस यूनिट का लोकार्पण अशोक तिवारी महापौर नगर निगम वाराणसी और शहर दक्षिणी, वाराणसी के लोक प्रिय विधायक एवं पूर्व राज्य मंत्री (उत्तर प्रदेश सरकार) डॉ नीलकंठ तिवारी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया।
डायलिसिस यूनिट का लोकार्पण करते हुए अशोक तिवारी ने कहा कि. जल्द ही बिड़ला अस्पताल के लीज का नवीनीकरण करा कर मैं अस्पताल प्रबंधन से चिकित्सा सेवा को और विस्तारित करने की अपेक्षा करूंगा।
कार्यकम को संबोधित करते हुए डॉ नीलकंठ तिवारी ने बाल रोग विभाग को अत्याधुनिक बनाने का आग्रह करते हुए नए भवन निर्माण हेतु विधायक निधि से सहयोग देने का आश्वासन दिया।
उक्त अवसर पर ट्रस्ट एवं अस्पताल प्रबंधन समिति के सचिव जगदीश झुनझुनवाला ने अतिथियों का स्वागत करते हुए अस्पताल से जुड़ने का निवेदन किया। उन्होंने बताया की आने वाले समय में सबके सहयोग से बिड़ला अस्पताल प्रबंधन द्वारा मरीजों सेवा और सुविधा को और अधिक विकसित करने का प्रयास किया जाएगा।
लोकार्पण कार्यक्रम का संचालन करते हुए
अस्पताल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ शेषनाथ राय ने बताया की जनभागीदारी और समन्वित प्रयास से अस्पताल में चिकित्सा सेवा की निरंतरता बनी रहेगी।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगर निगम के उपसभापति सुरेश चौरसिया, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एनपी सिंह, दीनानाथ झुनझुनवाला, समाजसेवी उद्यमी आर के चौधरी,अरुण अग्रवाल, अनिल अग्रवाल,राजेंद्र कुमार दुबे, रोटेरियन प्रदीप अग्रवाल, श्री दयाशंकर मिश्र, डॉक्टर शशिकांत दीक्षित, श्री ब्रह्मानंद पेशवानी, श्री सत्यनारायण झुनझुनवाला, श्री संजय झुनझुनवाला, श्याम सुंदर अग्रवाल, अनूप पांडे सहित बड़ी संख्या में विशेष जन उपस्थित थे।
उपस्थित सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन अस्पताल प्रबन्ध समिति सदस्य श्री किशोर कुमार मुरारका जी ने किया।
Comments are closed.