बिहार न्यूज़ लाईव नालंदा डेस्क: बिहारशरीफ।नालंदा के आरक्षी अधीक्षक अशोक मिश्रा ने भारत सरकार की कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय’ वेबसाइट क्लोन कर के माध्यम से आधार बायोमेटिक पहचान की चोरी कर बैंक खाता में सेंध लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया हैं।
शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में आरक्षी अधीक्षक ने बताया कि 29जुलाई को नगरनौसा थानाक्षेत्र के अर्केर गाँव से 8 किसानों द्वारा बैंक खाता से अवैध निकासी की शिकायतों के आधार पर नालंदा साइबर थाना कांड सं० 32/23 दिनांक 29/07/2023 दर्ज किया गया। शिकायतकर्ता रौशन कुमार पे श्री हरी नारायण प्रसाद सा० अर्केर, थाना चण्डी जिला नालंदा के द्वारा दर्ज प्राथमिकी के अनुसार वेबसाइट क्लोन कर के माध्यम से आधार बायोमेट्रिक पहचान (फ़िंगरप्रिंट) की चोरी कर बैंक खाता से सेंध लगाने की बात प्रकाश में आयी थी।इस कांड के सफल उद्भेदन हेतु तत्काल पुलिस उपाधीक्षक, साइबर, ज्योति शंकर के नेतृत्व में एक एस०आई०टी० का गठन किया गया।
एस०आई०टी० के द्वारा कांड के विभिन्न पहलुओं की गहनता से जाँच की गयी, साक्ष्य संकलित किये गये एवं 8 साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी की गयी। अनुसंधान के क्रम में तत्काल फेंक वेबसाइट को ब्लॉक कराया गया तथा कृषि विभाग के संबंधित पदाधिकारियों को इस संबंध में सूचित किया गया, तथा भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट को प्रचारित भी किया गया है।अनुसंधान के क्रम में एस०आई०टी० के द्वारा विभिन्न एजेंसियों यथा गूगल, पेटीएम, फोन- पे, इंटरनेट सर्विस प्रवाइडर आदि से पत्राचार किया गया है।
अपराधियों के विभिन्न संदेहास्पद ठिकानों पर नज़र रखी गयी तथा लगातार प्रयास के बाद दिनांक 08/08/2023 को 8 अपराधियों को न्यू अलकापुरी, गर्दनीबाग, पटना में एक किराये के फ्लैट से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी उपरांत अपराधियों से पूछ-ताछ की गयी। पूछताछ के क्
Comments are closed.