बिहार न्यूज़ लाइव हाजीपुर डेस्क: डॉ० संजय( हाजीपुर) – अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन,वैशाली के द्वारा जागरूकता अभियान के तहत वैशाली जिला के सभी प्रखंडों में वैसे वृद्ध व्यक्ति जिनकी आयु मतदाता सूची के अनुसार 100 वर्ष या इससे अधिक हो गई है,उन्हें सम्मानित किया गया। स्वयं जिलाधिकारी,वैशाली, यशपाल मीणा के द्वारा हाजीपुर प्रखंड के दौलतपुर चांदी ग्राम की चरित्री कुँवर( 102 वर्ष) पति स्वर्गीय ब्रह्मदेव महतो एवं धरहरा ग्राम की रामवती देवी (102 वर्ष)पति स्वर्गीय रघु सिंह को उनके घर जाकर बुके, शॉल और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।इन दोनों लोगों से जिलाधिकारी ने बात कर इनकी कुशलता और देखभाल की जानकारी प्राप्त की।इनके परिवार के अन्य सदस्यों को भी इनकी देखभाल अच्छे से करने की सलाह दी।इस अवसर पर डीएम ने कहा कि वृद्धजन हमारे समाज के आधार स्तंभ हैं। हमारा अस्तित्व इन्हीं की बदौलत है,परंतु आज वृद्धजन के प्रति व्यवहार बहुत सकारात्मक नहीं है। ये बोझ नहीं हैं और इनकी उपेक्षा नहीं होनी चाहिए। सरकार के स्तर पर भी वृद्धजन की देखभाल की पहल की जा रही है,परंतु इसके लिए लोगों में नैतिक दायित्व का विकास होना जरूरी है। एक वृद्ध व्यक्ति को लगाव,स्नेह और अपनेपन की जरूरत होती है जिसके लिए लोगों को जागरूक करना होगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता, विनोद कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी,वैशाली,प्रखंड विकास पदाधिकारी,हाजीपुर, स्थानीय बीएलओ और निर्वाचन शाखा के कर्मीगण उपस्थित थे।
अपर समाहर्ता,विनोद कुमार सिंह के द्वारा हाजीपुर प्रखंड की लोमा बेझा की रामदुलारी देवी( 102 वर्ष) एवं हाजीपुर नगर क्षेत्र वार्ड नंबर 32 चौहट्टा के मोती पंडित (103 वर्ष) को सम्मानित किया गया।
Comments are closed.