रोजगार न केवल युवाओं के जीवन को सशक्त बनाएगा, बल्कि प्रदेश और देश के विकास में भी सहायक- चौधरी

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-


*युवाओं को वितरित किए नियुक्ति पत्र, कार्यक्रम रोजगार सृजन की दिशा में मील का पत्थर
*मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के तहत अजमेर में युवाओं को वितरित किए नियुक्ति पत्र

(हरिप्रसाद शर्मा) अजमेर/
स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को अजमेर में मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री एवं स्थानीय सांसद भागीरथ चौधरी ने भाग लिया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने विभिन्न विभागों में चयनित सैकड़ों युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र प्रदान किए। ये नियुक्तियां चिकित्सा, शिक्षा, गृह, राजस्व, एवं अन्य विभागों में हुई हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय युवा, अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

- Sponsored Ads-

मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में नियुक्ति पाने वाले युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए चौधरी ने कहा कि रोजगार न केवल युवाओं के जीवन को सशक्त बनाएगा, बल्कि प्रदेश और देश के विकास में भी सहायक होगा। चौधरी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को भारत की असली शक्ति बताया था। उनके विचार आज भी हमें प्रेरित करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में देश और प्रदेश की सरकार युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है।

*रोजगार उत्सव रोजगार और विकास का संगम
केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के महत्व को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने 5 वर्षों में 10 लाख रोजगार के अवसर प्रदान करने का जो वादा किया है, वह आज मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के अवसर पर 13000 युवाओं को नियुक्ति देने को लेकर साकार होता दिख रहा है। युवाओं के कौशल विकास, उद्यमिता और रोजगार सृजन की दिशा में यह एक मील का पत्थर साबित होगा।

*कृषि क्षेत्र के लिए नई पहल
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने अपने वक्तव्य में कृषि क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर सृजित करने पर भी जोर दिया। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र में तकनीकी विकास, जैविक खेती और आधुनिक प्रौद्योगिकी के माध्यम से युवाओं को रोजगार के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अपनी कृषि हितेषी और किस कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से युवाओं को खेती किसानी के साथ जोड़ने और इस क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए हरसंभव मदद कर रही है।

- Sponsored Ads-

Share This Article
Leave a Comment