जिले के चौहमुखी विकास के लिए निर्माण कार्य में अभियंता रखें खास ध्यान — अध्यक्ष।
बैठक में नहीं आने वाले विभागीय कार्यपालक अभियंता से होगी कारण पृक्च्छा।
बिहार न्यूज़ लाईव / अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर डेस्क: लोक कार्य समिति जिला परिषद की बैठक जिला परिषद कार्यालय समस्तीपुर में आयोजित किया गया।बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सविता देवी ने की जबकि संचालन जिला अभियंता ई रवि कुमार ने किया।
बैठक में अध्यक्षीय संबोधन में सविता देवी ने कहा कि जिले के चौमुखी विकास में अभियंता का अहम रोल होता है।अतः सभी विभाग के कार्यों में अभियंता खास ध्यान रखें।उन्होंने कहा कि चाहे जिस विभाग से सड़कें बनाई जाती है।उसे पांच साल मेंटीनेंस फ्री करना है।परंतु आए दिन देखा जाता है कि नए सड़क बनाने के छः माह के अंदर ही टूटने लगता है। जो बिल्कुल सही नहीं हैं।उन्होंने उपस्थित अभियंता से कहा कि विकास कार्यों में मानक का ध्यान रखा जाए।वही बैठक में समिति के सदस्य जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह ने कहा कि जिले के सभी वार्डों में संचालित नलजल योजना पी एच डी तो ले ली है परंतु कुछ वार्डो में आज भी आमजनों को शुद्ध जल नही मिल पा रही है।उन्होंने आगे बताई की खानपुर प्रखंड के कानुविशनपुर पंचायत के वार्ड संख्या-(11) तथा श्रीपुरगाहर पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या-(6,17,18 )में अभी भी लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है।साथ ही कहा कि जिले में पी एच डी द्वारा गारा गया इंडिया 2 एवं 3 चापाकाल जिसमें डेढ़ इंच का पाइप खराब है।जिसे बदल कर ठीक करने का प्रस्ताव दिया गया जिसे सर्व सम्मति से पारित किया गया है।जिला पार्षद श्रीमती सिंह ने जिले के सभी मध्य विद्यालयों एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय जहां पानी की समुचित व्यवस्था नहीं है।वहां अविलंब नए चापाकल गारने का प्रस्ताव दिया।
आमंत्रित सदस्य संजीत कुमार ने कहा कि मुसारीघरारी से समस्तीपुर बाजार तक की सड़क की चौड़ीकरण का कार्य कब तक पूरा होगा।उन्होंने कहा कि कार्य अधूरा और बाधित होने से आमजनों को जिला मुख्यालय आने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है।विद्यालय आने जाने और परीक्षा के समय आम तौर पर सड़के जाम रहती है।अतः अधूरे कार्य को अविलंब पूरा कराया जाय।बताते चले कि बैठक में नहीं आने वाले भवन निर्माण विभाग,ग्रामीण कार्य विभाग,विद्युत विभाग एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता से कारण पृक्च्छा किया जायगा।बैठक के
मौके पर जिला परिषद के कनीय अभियंता कमलेंद्र भूषण,अखिलेश कुमार,एल ई ओ से सहायक अभियंता आर के रौनक,दीपक कुमार,पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अवधेश कुमार लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कनीय अभियंता श्रीमती बिशेखा,महेश प्रसाद,संबंधित सहायक जगदेव महतो,माननीय अध्यक्ष के निजी आंसूलिपिक सुरेश झा आदि उपस्थित रहे।
Comments are closed.