*पीरपैंती प्रखंड कार्यालय परिसर में कार्यक्रम का हुआ आयोजन*
भागलपुर,बिहार न्यूज लाईव।रविवार को लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से पीरपैंती प्रखंड कार्यालय परिसर में मतदाता जागरूकता पर आधारित प्रखंड स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रखंड विकास पदाधिकारी पीरपैंती, अंचलाधिकारी पीरपैंती, एसडीपीओ कहलगांव, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका, पीरपैंती और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में प्रखंड पीरपैंती के उच्च विद्यालयों से चयनित कुल 31 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस आयोजन का उद्देश्य भागलपुर के मतदाताओं को आगामी लोकसभा आम निर्वाचन में शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करवाने के लिए जागरूक करना है। प्रतियोगिता के लिए निम्नलिखित विषय निर्धारित किए गए थे:*देश के विकास में मतदान का महत्व*, *मतदान कर्तव्य या अधिकार*, *मतदान में युवाओं की सहभागिता*, *भारतीय संविधान के निर्माण में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की भूमिका*, *लोकतंत्र बनाम राजतंत्र*, *छात्र जीवन में राजनीति का महत्व*।
प्रतियोगिता के दौरान छात्रों ने अपनी अभिव्यक्ति और तर्कशक्ति से संबंधित विषयों पर प्रभावशाली प्रस्तुतियाँ दीं।
प्रतियोगिता के परिणामस्वरूप तीन विजेता चुने गए:*प्रथम स्थान के लिए कनक, द्वितीय स्थान के लिए अंकित शर्मा एवम् तृतीय स्थान के लिए समीक्षा रानी।
इन विजेताओं को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। उपस्थित पदाधिकारीगण एवं दर्शकों ने प्रतियोगिता के प्रतिभागियों की सक्रियता की सराहना की और उन्हें आगामी लोकसभा आम निर्वाचन में अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ मतदाता जागरूकता को बढ़ाने और चुनाव में भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण हैं। प्रशासन ने आसन्न लोक सभा चुनावों में सभी मतदाताओं से शत प्रतिशत भागीदारी का आह्वान किया है।
Comments are closed.