बिहार न्यूज़ लाइव जयपुर डेस्क: जयपुर/(हरिप्रसाद शर्मा) विद्यालयों में संचालित एम् डी एम् कार्यक्रम के अंतर्गत भोजन में उचित पोषण व गुणवत्ता के साथ साथ न्यूट्रिशन हो , जिसके लिए गार्डन की स्थापना की गई ।यह कार्यक्रम राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ,लांगडियावास में किया गया ।
यह जानकारी देते हुए संदीप अज़ीज़ पाराशर ने बताया कि बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए यह मंगलवार को यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है । विघालयो में बच्चों को उचित पोषण प्राप्त हो ।यह भी सुनिश्चित करने के लिए पी पोषण ,शक्ति निर्माण योजना में विद्यालयों में स्कूल नुट्रिशन गार्डन की स्थापना के निर्देश है ।जिससे विद्यालयों में विद्यार्थियों को मध्यान्ह भोजन के माध्यम से इन नुट्रिशन गार्डन में उत्पादित ताज़ा हरी, पत्तेदार, पोषक तत्वों से भरपूर जैविक सब्जियां सेवन कर सके । विघार्थियों का उनका जुड़ाव महसूस हो एवं पोषण सम्बन्धी जानकारी बढे।
इसी क्रम आज विश्व खाद्य कार्यक्रम के प्रतिनिधियों द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में उच्चतर माध्यमिक राजकीय विद्यालय लांगडियावास में उपस्थित होकर, संस्था प्रधान, पोषाहार प्रभारी, उप सरपंच, कूक हेल्पर्स तथा विद्यालय में विद्यार्थियों के इको क्लब के सदस्यों ने मिलकर स्कूल न्यूट्रिशन गार्डन का उद्घाटन किया, तथा विश्व खाद्य कार्यक्रम जोकि शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार के साथ इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए तकनिकी सहयोगी के रूप के कार्य कर रहा है ।
उन्होंने विद्यालय में नुट्रिशन गार्डन हेतु उपकरण तथा बीज वितरित किये जो जयपुर जिले के समस्त विकेंद्रीकृत रसोई वाले विद्यालयों में प्रदान किये जायेंगे। बताया जाता है कि यह कार्यक्रम भंगवत जी व संदीपा पाराशर की देखरेख में पूरे जयपुर ज़िले में चलाया जा रहा है ।
Comments are closed.