संध्या अर्घ्य सम्पन्न,उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ आज पूर्ण होगा चैती छठ
फोटो: अर्घ्य देते व्रती व उपस्थित परिजन
बिहार न्यूज़ लाईव अररिया डेस्क: संवाददाता अंकित सिंह.
लोक आस्था का पर्व चैती छठ के तीसरे दिन रविवार को श्रद्धालुओं ने श्रद्धाभाव के साथ अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. चैती छठ पर्व को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल दिखा. वहीं छठ व्रती महिलाओं ने सूर्य को अर्घ्य देकर पुत्र के दीर्घायु की कामना की. अधिकांश व्रतियों ने अपने घर के दरवाजे पर तालाबनुमा घाट बना कर उसमें खड़ी होकर सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित किया. अर्घ्य देने के बाद जल में प्रवाहित किए दीपों का विहंगम दृश्य देखते हीं बन रहा था. घाट पर व्रतियों द्वारा छठी मैया की पूजा-अर्चना करते हुए गाए जा रहे गीत छठ गीत कांचहि बांस के बहंगिया,बहंगी लचकत जाए.., छठ मईया दीही ना आशीर्वाद.., केलवा जे फरेला घवद से ऊपर सुगा मंडराए, से पूरा वातावरण भक्तिमय रहा. सभी लोग छठी मईया की आराधना कर सुखमय जीवन की कामना कर रहे थे.
व्रतियों ने इस दौरान सूर्यदेव से सुख-समृद्धि की मन्नतें मांगी. इधर,छठ पूजा को लेकर प्रखंड के सुकेला मोड़,भरगामा,महथावा,सिमरबनी आदि बाजारों में शनिवार व रविवार को खूब रौनक रही. चैती छठ पूजा को लेकर बाजार में खरीदारी के लिए व्रती समेत परिजन दिन खुलने के साथ हीं बाजार पहुंचने लगे थे. घाट पर अर्घ्य सामग्री ले जाने के लिए बांस का दउरा व टोकरी,बांस व पीतल का सूप,लोटा,थाली,पीतल के गिलास,चावल,लाल सिंदूर,धूप, दीपक,पानी नारियल,ईख,सेव, संतरा,कागजी नीबू,अदरख हल्दी के पौधे,गगरा,गन्ना के साथ अर्घ्य व कोसी भरने के लिए नए वस्त्र की खरीदारी होती रही.
Comments are closed.