सारण: जुनून के सहारे प्राप्त किया जा सकता है जीवन का हर लक्ष्य-रविशंकर

Rakesh Gupta

 

 

होली ट्रिनिटी मिशन स्कूल में पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन,एक सौ से अधिक प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत
फोटो 01 संबोधित करते थानाध्यक्ष

बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क:   दिघवारा नगर।नगर पंचायत के बस स्टैंड स्थित होली ट्रिनिटी मिशन स्कूल परिसर में बुधवार को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बीते दिनों संपन्न हैंडराइटिंग,स्पीच,ड्राइंग व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजित प्रतिभागियों को मोमेंटों व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।वर्ग तीन से दशम के विजित प्रतिभागियों को थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने पुरस्कृत किया।

 

विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने कहा कि हर विद्यार्थी को लक्ष्य केंद्रित कर पढ़ाई करनी चाहिए और सफलता मिलने तक सतत प्रयत्नशील रहना चाहिए।श्री कुमार ने कहा कि जुनून के सहारे जीवन का हर लक्ष्य आसानी से पाया जा सकता है।उनका कहना था कि विद्यार्थियों की सफलता से उनसे जुड़े हर लोगों को गौरवान्वित होने का मौका मिलता है।

 

हर विद्यार्थी को समय की अहमियत पहचाननी होगी तभी वे सफलता का स्वाद चख सकते हैं।स्कूल के प्राचार्य ए. के.अंसारी ने संस्था के उद्देश्य व उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों से समर्पण भाव से पढ़ाई करने की बात कही।इससे पूर्व कार्यक्रम के शुभारंभ में थानाध्यक्ष श्री कुमार को प्राचार्य ए.के.अंसारी ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।इस अवसर पर अब्दुल कादिर, रूपेश कुमार,सुषमा देवी,इंदू देवी,राहुल कुमार,दिनेश प्रसाद,पंचम मेहरा,मो.आशिफ,अनिल भारद्वाज,प्रभात कुमार,आस्था रानी,तृप्ति व सिमरन सरीखे कई प्रबुद्ध लोग मौजूद थे।

 

 

 

Share This Article