Bihar News Live
News, Politics, Crime, Read latest news from Bihar

सारण: अपने स्वस्थ्य के प्रति सभी लोंगो को जागरूक रहना चाहिए :डॉ अनिल….

90

- sponsored -

 

 

संजीवनी नर्सिंग होम में स्वस्थ्य के प्रति जागरूकता अभियान में निःशुल्क दवा वितरण

बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: छपरा : अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सारण के द्वारा संजीवनी नर्सिंग होम में लायंस अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार के नेतृत्व में स्वस्थ रहने हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को पेट से संबंधित बीमारियों के बारे में बताना और जागरूक करना था। डॉ अनिल कुमार ने कहा कि सभी लोंगो को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए।उनका मानना है कि हमारे शरीर में अधिक से अधिक बीमारियों का संबध सीधे तौर पर हमारे पेट और खान-पान, डेली रूटीन में अनियमतता से जूरी होती हैं । वर्तमान में बढ़ती जा रही कई तरह की बीमारियां, तनाव और डिप्रेशन, स्वस्थ और सेहतमंद जीवनशैली को बेहद प्रभावित करता है। इसका प्रभाव न केवल आपके मन व मस्तिष्क पर नकारात्मक रूप से पड़ता है, बल्कि यह आपको शारीरिक रूप से भी कमजोर कर देता है। इतना ही नहीं कैंसर, टीबी, अपेंडिक्स, लीवर में पस होना, गैस व एसीडिटी, कई तरह के संक्रमण की समस्या दिन पर दिन की बढ़ रही है।

डॉ अनिल कुमार ने बताया कि नियमित व्यायाम।

– कम से कम वर्ष में एक बार चेकअप।

– स्वच्छ पानी का उपयोग, घर का भोजन।

- Sponsored -

फास्ट फूड का त्याग, वक्त पर और संयमित खाना, मोटापा कम करें।

– प्रदूषण से नाक की एलर्जी बढ़ी है यदि ध्यान नहीं दिया जाए तो सायनस हो जाता है।

– नाक की एलर्जी अस्थमा में भी तब्दील हो सकती है अतः धूल मिट्टी या प्रदूषणयुक्त स्थान पर जाते वक्त नाक पर रूमाल या मास्क का उपयोग करें।

– बच्चों में पेट रोग जैसे कीड़े होना भी दूषित पानी की वजह से होता है।

– अल्कोहल का त्याग जरूरी, क्योंकि अल्कोहल से लीवर खराब हो जाता है और पेनक्रियाज ग्रंथी में सूजन आ जाती है।

– तंबाकू के कारण मुंह और गले का कैंसर और सिगरेट से सांस की नली का कैंसर होता है। इनका त्याग ही जीवन बचा सकता है।

इस अवसर पर मौजूद लोगों को जरूरत के हिसाब से मेडिकल परामर्श के साथ साथ निशुल्क दवा का भी वितरण किया गया।
उक्त मौके पर लायन अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार, सचिव लायन शैलेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष लायन वी एन गुप्ता, डा ओ पी गुप्ता, लियो अध्यक्ष सुप्रीम एवं लायन साकेत श्रीवास्तव मौजूद रहे।

 

 

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- sponsored -

- sponsored -

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More