जाँच मे पूर्व मंत्री विक्रम कुंवर को जान से मारने की धमकी या रंगदारी की नही हुई पुष्टि, पुलिस ने कहा, राजनितिक दिख रहा मामला
सीवान । पूर्व मंत्री विक्रम कुंवर ने रविवार को नगर थाने मे आवेदन देकर अज्ञात नंबर से जान से मारने की धमकी और रंगदारी मांगे जाने का मामला दर्ज कराया था । चुंकि मामला सत्ताधारी दल के नेता और पूर्व मंत्री से जुड़ा था तो पुलिस ने उक्त नंबर की त्वरित जांच की। जांच मे सामने आया कि उक्त नंबर कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष एवं शांति समिति सदस्य मटुक छपरा निवासी ओम प्रकाश मिश्रा का है।
पुलिस ने जाँच आगे बढ़ाया तो ज्ञात हुआ कि गत सप्ताह रेड क्रॉस चुनाव मे ओम प्रकाश मिश्रा और विक्रम कुंवर के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।
सीवान पुलिस द्वारा जारी प्रेस विग्यप्ति के अनुसार पूरे मामले मे रंगदारी या जान से मारने की धमकी का कोई भी मामला सामने नही आया है। मामला पुरी तरह राजनितिक प्रतिद्वंदिता का लग रहा है।।साथ ही आगे जाँच जारी रहने की बात कही गयी है।
Comments are closed.