बिहार न्यूज़ लाइव अररिया डेस्क: वरीय संवाददाता अंकित सिंह। भरगामा। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार अररिया द्वारा भरगामा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय सुकैला,रामपुर आदि में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता रामनारायण मेहता एवं पीएलभी गणपत कुमार मेहता ने ग्रामवासियों को बाल मैत्री विधिक सेवा एवं संरक्षण स्कीम 2015 क्षतिपूर्ति स्कीम,पीड़ित प्रतिकर योजना,कचरा प्रबंधन नियम 2016 एवं राष्ट्रीय स्वच्छता हीं सेवा 2023,मानशिक रूप से बीमार एवं मानशिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए कानूनी सेवाएं योजना 2015, बाल श्रम,मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य,महिला शशक्तिकरण,बच्चों,दिव्यांगों, वरिष्ठ नागरिकों,अल्पशंखयकों, मानव व्यपार,कौशल विकास एवं 9 दिसंबर को लगने वाली आगामी लोक अदालत के संबंध में जानकारी दी गई।
जागरूकता शिविर में सरपंच पिंकी देवी,सरपंच प्रतिनिधि शंकर झा,राजेंद्र मंडल,फेकू मंडल,सच्चिदानंद मंडल, विजय मेहता,चंदेश्वरी मेहता,पंच मो हबीब,बालबोध शर्मा,बलराम मलाकार,सदानंद यादव,अमित कुमार,उपेंद्र प्रसाद उपासक,बिजेंद्र मेहता समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
Comments are closed.